Header Ads

ad728
  • Breaking News

    होम्योपैथिक दुनिया की सबसे लोकप्रिय चिकित्सा पद्धति में से एक है- डॉ.डी.ए.खान

    होम्योपैथिक दुनिया की सबसे लोकप्रिय चिकित्सा पद्धति में से एक है- डॉ.डी.ए.खान

    घघसरा गोरखपुर । बांसगांव सन्देश । नगर पंचायत घघसरा बाजार में विश्व होम्योपैथिक दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया । विश्व होम्योपैथिक दिवस पर वरिष्ठ डॉक्टर डी.ए. खान ने होम्योपैथिक पद्धति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज से करीब 269 साल पहले 10 अप्रैल 1755 ई. को जन्मे जर्मनी के मशहूर एलोपैथिक एम डी चिकित्सक डॉक्टर सैमुअल हेनमैन सर ने एक सुगम, सरल, मीठी व सुरक्षित चिकित्सा पद्धति की खोज की जो की मानव जाति को सभी तरह की बीमारियों जैसे नई, पुरानी, असाधेय दूर करने का सहारा बना जिसका नाम होमियोपैथिक दिया।आज पूरे विश्व में उनके याद में उनके जन्मदिवस पर विश्व होम्योपैथिक दिवस मनाया जाता है ।यह पद्धति मात्र 229 साल पुरानी होने के बावजूद पूरे विश्व में अपनी एक अलग पहचान बनाते जा रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी इस बात को माना की होम्योपैथिक दुनिया में सबसे लोकप्रिय चिकित्सा पद्धति में से एक है। आज होम्योपैथिक दुनिया की असाध्य बीमारी जैसे महामारी, कोरोना में भी अपना चमत्कारी रूप दिखा कर के लोगों को यह सोचने के लिए मजबूर कर दिया की जटिल से जटिल बीमारियों में इससे त्वरित आराम पाया जा सकता है और लोगों की उम्मीद की एक किरण जगाए है ।
    एक सर्वे के अनुसार होम्योपैथिक का ग्राफ 59% लोगों जो एलोपैथ से होम्योपैथी की तरफ विश्वास बढ़ाए है जो की एक पूरा ग्राफ होम्योपैथिक का 79% पहुंच चुका है। इसे लोग आसानी से प्रयोग कर सकते हैं। यह काफी मीठी सस्ती है और इसे बच्चे भी आसानी से प्रयोग कर सकते हैं। आप सभी को होम्योपैथिक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ।जय हेनमैन जय होम्योपैथ।
    इस मौके पर आदिल खान, कुलदीप वर्मा, अयान, गणेश, शिवम गुप्ता, राजेश, लक्ष्मी यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728