Header Ads

ad728
  • Breaking News

    राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस् के मौके पर फायर स्टेशन बासगांव में जलूस निकाल कर मनाया गया राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस

    राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस् के मौके पर
    फायर स्टेशन बासगांव में जलूस निकाल कर मनाया गया राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस

    बांसगांव गोरखपुर । बांसगांव सन्देश ।
    फायर स्टेशन बासगांव में जलूस निकाल कर मनाया गया राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस आपको बताते चलें कि बासगांव फायर स्टेशन प्रभारी सरोज सिंह ने बताया कि
    14अप्रैल, 1944 को मुम्बई बंदरगाह में फोर्टस्टीकेन नामक मालवाहक जहाज जिसमें रूई की गांठें, विस्फोटक एवं युद्ध उपकरण भरे हुए थे, अकस्मात आग लग गयी थी। आग को बुझाते समय जहाज में विस्फोटक सामग्री होने के कारण 66 अग्निशमन कर्मी आग की चपेट में आकर वीरगति को प्राप्त हुए थे।
    उन्हीं वीरों को याद करते हुए उनको पुष्पांजलि अर्पित किया गया और लोगों को अग्निकांड को लेकर जागरूक किया गया जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया 14 से 20 अप्रैल तक शहर की विभिन्न संस्थाओं में अग्निशमन से बचाव, रोकथाम के उपाय व जानकारी दी जाएगी। डेमोस्ट्रेशन किया जाएगा। रैली में अग्नि से बचाव, सुरक्षा, रोकथाम के उपाय के बारे में प्रचार प्रसार किया जाएगा। वहीं लोगों को फायर स्टेशन प्रभारी सरोज कुमार सिंह पेट्रोल पंप, फल के दुकान, रेस्टोरेंट, पर पंपलेट बाटकर लोगो को बताया कि तत्काल आग से कैसे काबू पाया जा सकता है 
    इस दौरान बासगांव फायर स्टेशन प्रभारी सरोज कुमार सिंह, श्याम नारायण, राम अवध, फायरमैन शिव विजय, राम सुरेश, रजनीश व समस्त कर्मचारी लोग मौजुद थे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728