Header Ads

ad728
  • Breaking News

    मोहम्मद यूसुफ ने सीबीएसई बोर्ड में 84% प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने कॉलोनी में रचा इतिहास परिवार को बेटे पर बहुत गर्व


    गोरखपुर। महानगर के जाफरा बाजार नयू कॉलोनी निवासि जीएन पब्लिक स्कूल के छात्र मोहम्मद यूसुफ ने सीबीएसई बोर्ड में 84 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने माता पिता का सर खूब गर्व से ऊंचा कर दिया है
    संवाददाता ने जब होनहार छात्र मोहम्मद यूसुफ से बात किया तो उन्होंने बताया कि हम सबसे पहले अपने अल्लाह का शुक्र अदा करते हैं फिर अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता को
    देना चाहते हैं मोहम्मद यूसुफ भारत के प्रमुख संस्थान से आईआईटी कर- के देश की सेवा को अपना लक्ष्य बताया है
    किसी भी तरह की कोचिंग के सवाल पर इस बेटा ने बताया कि घर पर ही पढ़ाई किया जिसमें मेरे पिता शारिक अहमद ने मुख्य भूमिका निभाई है इस ख़ुशी के मौके पर होनहार बेटे को लोगों ने खूब मिठाई खिलाई परिवार को खूब सारी बधाई भी दिया और मोहम्मद यूसुफ के लिए लोगों ने खूब दुआएं भी की और कहा कि हम सभी को इस होनहार छात्र से बहुत सारी अपेक्षाएं हैं हम सभी को उम्मीद है कि यह छात्र एक दिन अपने परिवार ही नहीं जनपद ही नहीं राज्य नहीं बल्कि पूरे देश और दुनिया में अपना खूब नाम रोशन करेगा साथ ही साथ अपने परिवार का भी नाम खूब रोशन करेगा फिर संवाददाता से जब पिता शारिक अहमद से बात किया तो उन्होंने बताया कि हमारे बेटे ने आज जो मुकाम हासिल किया है इसकी सबसे बड़ी वजह रही है कि आप लोगों खूब सारी दुआ‌ और फिर मोहम्मद यूसुफ की माता ने कहा आप सभी लोग‌ ऐसे ही हमेशा यूसुफ के लिए दुआ करते रहे ताकि वो अपने अपने असली मकसद में कामयाब हो जाए और फिर वो कुछ बन करके गरीब मजलूम और बेसहारा लोगों की ख़ूब सेवा करें यही उसका सबसे बड़ा लक्ष्य है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728