Header Ads

ad728
  • Breaking News

    विद्यालय की जमीन पर कब्जे का आरोप

    विद्यालय की जमीन पर कब्जे का आरोप



    कैंपियरगंज ब्यूरो। बॉसगांव संदेश। कैम्पियरगंज तहसील के जीवन ज्योति कन्या जू हाईस्कूल कल्यानपुर की 25 फीट जमीन को अकटहवा गांव निवासी अनन्त पुत्र श्यामराज द्वारा अवैध कब्जे की शिकायत विद्यालय प्रबन्धक कन्हैया लाल जायसवाल ने उपजिलाधिकारी कैम्पियरगंज व पीपीगंज पुलिस से किया है। विद्यालय प्रबन्धक कन्हैया लाल जायसवाल का आरोप है कि मेरे विद्यालय की जमीन के सटे अनन्त की जमीन है जो 25 फीट तक बढ़कर कब्जा कर लिया है। जिसकी बेदखली के लिए दीवानी न्यायालय गोरखपुर व उपजिलाधिकारी कैम्पियरगंज के न्यायालय में वाद कर रखा है। न्यायालय में मामला विचाराधीन है। परन्तु अनन्त व उसके लड़कों द्वारा बार-बार अवैध निर्माण व मिट्टी डालने का प्रयास किया जाता है। पुलिस सूचना पर पहुंच कर अवैध निर्माण व मिट्टी डालने को रोक देती है। इसी तरह की फिर घटना शनिवार की रात्रि 11 बजे अनन्त व उसके लड़कों द्वारा पुनः मिट्टी डालने का प्रयास किया गया। तो 112 नम्बर पर पुलिस को देकर बुलाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस काम को रोकवा दिया। और रविवार की सुबह विद्यालय प्रबन्धक कन्हैया लाल जायसवाल ने पीपीगंज थाने में अवैध निर्माण व मिट्टी डालने को रोकने के लिए शिकायती पत्र दिया। उनका कहना है कि जब तक न्यायालय द्वारा फैसला नहीं हो जाता है तब तक उक्त जमीन पर अवैध निर्माण व मिट्टी डालने से रोका जाय।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728