Header Ads

ad728
  • Breaking News

    कबूतरी देवी राजेश्वर त्रिपाठी पीजी कालेज में श्री श्री रविशंकर का जन्मदिवस मनाया गया



    रक्तदान के साथ श्रमदान तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन


    धनंजय पाण्डेय 
    चौरी चौरा गोरखपुर।
    कबूतरी देवी राजेश्वर त्रिपाठी स्मारक पीजी कॉलेज एवं शिक्षण एवं प्रशिक्षण महाविद्यालय, डुमरी खास गोरखपुर में  सोमवार को आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर  का जन्म दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय के उपप्रबंधक  समीर जॉली जी के द्वारा गुरु पूजा  एवं  छात्र /छात्राओ/कर्मचारियों द्वारा श्रमदान एवं रक्तदान व विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । जिसमें नीरज कुमार पांडेय,अनुराग कुमार,राहुल कुमार दुबे,कृति तिवारी,अंग्रीना यादव, माधुरी गुप्ता,शक्ति नंदन,वैद्यनाथ मिश्रा, पीयूष मिश्र,माधुरी कश्यप, वर्षा साहनी,प्रमोद पासवान,संजू यादव सहित 14 लोगों ने रक्तदान किया।

    इसी क्रम में कॉलेज के उपप्रबंधक समीर जॉली  द्वारा  स्काउट गाइड शिविर में  झण्डा रोहण  व माँ सरस्वती  के चित्र पर माल्यार्पण व दीपप्रज्वलन किया गया साथ ही विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों को सुदर्शन क्रिया का अभ्यास कराया और बताया की स्काउट/गाइड का उद्देश्य युवाओं के शारिरिक, बौद्धिक, सामाजिक, भावात्मक औऱ आध्यात्मिक विकास में मदद कर उन्हें स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए एक जिम्मेदार नागरिक बनाना है। स्काउट गाइड के प्रशिक्षक/प्रशिक्षका द्वारा छात्र/छत्राओं को ध्वज शिष्टाचार, मार्च पास, ध्वज बांधना, सिटी संकेत, खोज के संकेत, राष्ट्रीय ध्वज, विश्व स्काउट /गाइड ध्वज इत्यादि के बारे में बताया गया।


    उक्त अवसर पर महाविद्यालय के बी0एड0 विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ ऋषिकेश विश्वकर्मा,डॉ शिखा त्रिपाठी, डॉ अल्पना अग्रवाल,श्याम बिहारी पाण्डेय, अविनाश त्रिपाठी,डॉ राम प्रभाकर धर द्विवेदी,सुधा पाण्डेय, विद्याभास्कर मिश्रा,राकेश मल्ल, सीताराम,आयुष कुमार पाण्डेय सहित समस्त संकाय के प्राध्यापकगण व छात्र/छात्रायें उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन बी0एड0 विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ ऋषिकेश विश्वकर्मा के द्वारा किया गया।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728