Header Ads

ad728
  • Breaking News

    डीडीए पब्लिक स्कूल फुटहवा ईनार में पुरस्कृत हुए बच्चे



    -समर कैम्प में तीन दिनों तक चला कराटे प्रशिक्षण

    धनंजय पाण्डेय
    चौरीचौरा गोरखपुर।
    डीडीए पब्लिक स्कूल, फुटहवाइनार में तीन दिवसीय समर कैम्प में स्कूल के बच्चों को कराटे का प्रशिक्षण दिया गया।
    जिसमें छात्रों ने बड़े उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया।


    इस शिविर का मुख्य उद्देश्य छात्रों को शारीरिक रूप से स्वस्थ और उन्हें आत्मसुरक्षा के कौशल सिखाना था। शिविर में प्रशिक्षक अभिषेक गुप्ता से कराटे की विभिन्न तकनीकों को सीखा। प्रशिक्षक ने बच्चों को आत्मविश्वास, अनुशासन के एकाग्रता के महत्व के बारे में बताया। प्रशिक्षण लेने वाले छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।


    स्कूल के निदेशक दीपक गुप्ता व प्रधानाचार्य दिव्या गुप्ता ने बताया कि यह स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर है। निदेशक ने कहा कि नियमित अभ्यास और प्रशिक्षण ने बच्चों की शारीरिक क्षमता व सहनशक्ति को बढ़ाता है। बच्चों ने आत्मरक्षा के विभिन्न तरीके सीखे, जिससे उनका आत्मविश्वास और सुरक्षा का स्तर बढ़ा है। कराटे का अभ्यास बच्चों में अनुशासन और एकाग्रता को बढ़ाता है, जो उनकी पढ़ाई और अन्य गतिविधियों में भी सहायक होगा। शिविर में साथियों के साथ मिलकर काम करने से बच्चों में टीम वर्क और मित्रता की भावना का विकास हुआ। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों के सर्वांगीण विकास में मदद मिलती है। इस अवसर पर शिक्षक विनोद कुमार दुबे व अन्य लोग उपस्थित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728