Header Ads

ad728
  • Breaking News

    सेंट्रल पब्लिक एकेडमी चौरी चौरा के विद्यार्थियो का सीबीएसई परीक्षा परिणाम में रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन


    सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में सीपीए के बच्चों का शानदार प्रदर्शन 

    धनंजय पाण्डेय 
    चौरी चौरा गोरखपुर। 
    सीबीएसई द्वारा कक्षा बारहवीं एवं दसवीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम के घोषणा के साथ सेंट्रल पब्लिक एकेडमी चौरी चौरा में अत्यंत हर्षोल्लास का माहौल रहा। छात्रों का समर्पण और कड़ी मेहनत रंग लाई जो विद्यार्थियों के शैक्षणिक दक्षता को दर्शाता है। 
    कक्षा 12 के परीक्षा परीणाम में 40 से अधिक विद्यार्थियों ने अपने विषयों में 90% एवं 60 से अधिक विद्यार्थियों ने 80% नंबर लाकर विद्यालय एवं अपने परिवार का मान बढ़ाया। जिसमें उत्कर्ष मौर्या ने 94.6%, सर्वेश मणि 90.8% एवं फिजिक्स में 94, अंकिता त्रिपाठी 92%, इतिहास में 98, आरुषी यादव 90% के साथ भूगोल, इतिहास, एवं अर्थशास्त्र में 95, शिवम प्रसाद 90% एवं केमेस्ट्री में 98, साक्षी जैसवाल 89%, सचिन कुमार 89.2% एवं केमेस्ट्री में 94, कृष्ण मद्देशिया 89% एवं केमेस्ट्री में 94, सलोनी शर्मा 88.2%, सत्यम सिंह 88%, आंचल गुप्ता 87.8%, अभिवर्धन पाण्डे  86.6% अंग्रेजी में 95, स्नेहा यादव 86.4, आलोक गुप्ता 84.4%, पलक शुक्ला 84.4%, अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं अपने परिवार को गौरवांवित किया। वही कक्षा दसवीं के परिणाम में अनुराग शर्मा 93.6% के साथ प्रथम स्थान, पलक गुप्ता 91.8%, श्रेया पाण्डे 91%, शौर्य प्रताप सिंह 91%, अमित यादव 90%, अर्चना 90.4%, शिवम मौर्या 90.4%, मानसी मिश्रा 90%, तान्या मौर्या 90%, अदिति श्रीवस्तवा 90% तथा 60 से अधिक छात्रों ने 80% से ऊपर अंक हासिल कर विशेषज्ञता प्रदर्शित की।
    इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन डॉ.  अभिमन्यु कुमार दुबे, प्रशासिका डॉ. गीता दूबे, प्रधानाचार्य रवि कुमार पाण्डेय, उप प्रधानाचार्या श्रीमती सरोज वर्मा ने सभी छात्रों का मुंह मीठा कराते हुए उनके उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए बधाई देते हुए कहा कि छात्रों की सफलता उनके कठिन परिश्रम एवं उत्कृष्टता का प्रमाण है। सेंट्रल पब्लिक एकेडमी के छात्रों का असाधारण प्रदर्शन न केवल उनकी शैक्षणिक क्षमता को दर्शाता है, बल्कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने और अनुकूल शिक्षण माहौल को बढ़ावा देने के लिए स्कूल की प्रतिबद्धता को भी प्रदर्शित करता है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728