Header Ads

ad728
  • Breaking News

    आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत सी विजिल ऐप पर भी कर सकते हैं- आनंद कुलकर्णी (डीआईजी )

    *आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत सी विजिल ऐप पर भी कर सकते हैं- आनंद कुलकर्णी (डीआईजी )*

    *फ्लाइंग स्क्वायड स्टैटिक टीम गठित कर निरंतर की जा रही है मॉनिटरिंग*

    गोरखपुर। लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न करने के लिए गोरखपुर रेंज के डीआईजी आनंद कुलकर्णी ने भी कमर कस ली है मीडिया से बात करते हुए डीआईजी आनंद कुलकर्णी ने बताया की रेंज में छठवें और सातवें चरण में चुनाव है खजनी विधानसभा में छठवें और गोरखपुर समेत अन्य जनपद में सातवें चरण में चुनाव होगा इलेक्शन कमिशन की गाइडलाइंस के मुताबिक फ्लाइंग स्क्वायड,स्टैटिक टीम का गठन का निरंतर रूप से चेकिंग किया जा रहा है आचार संहिता के उलंघन के संबंध में जो भी शिकायतें प्राप्त हो रही है उसे रजिस्टर्ड किया जा रहा है सी विजन एप की जो शिकायतें प्राप्त हो रही है संबंधित को भेज कर कार्रवाई की जा रही है पुलिस द्वारा 107/ 16 में आज सामाजिक तत्वों को पाबंद किया जा रहा है आर्म्स की रिकवरी  शराब की रिकवरी हेतु कार्रवाई की जा रही है। सीएपीएफ की रहने की व्यवस्था की गई है।चुनाव के लिए हम पूरी तरीके से तैयार है यह सुनिश्चित किया जाएगा की चुनाव शांतिपूर्ण निष्पक्ष और साफ माहौल में लोकसभा चुनाव संपन्न हो।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728