Header Ads

ad728
  • Breaking News

    के 0आई0पी0एम0 में विदाई समारोह "इंफिनिटी 2 k 24 "का हुआ आयोजन

    के0आई0पी0एम 0में विदाई समारोह "इंफिनिटी 2k24" का हुआ आयोजन



     

    सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश। केआईपीएम कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट गिडा गोरखपुर के प्रांगण में एमबीए द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। उपरोक्त विदाई समारोह "इंफिनिटी 2k24" का शुभारंभ संस्था के अध्यक्ष श्री आरडी सिंह जी ने मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विनोद कुमार सिंह, निदेशक डॉ जयबीर प्रताप सिंह, डायरेक्टर-एचआर डॉ एसपी सिंह, विभागाध्यक्ष डॉ धीरेंद्र बहादुर सिंह, डीन डॉ अंशुमान मिश्रा, प्रोफ़ेसर डॉ दीपक श्रीवास्तव की उपस्थिति में किया। एमबीए प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने मंच पर संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस सुरमय वातावरण ने सबको बीते दिनों की याद दिलाई तथा दर्शकगण को भाव-विभोर कर दिया। ऑनलाइन-ऑफलाइन शिक्षा के खट्टे-मीठे अनुभवों पर विद्यार्थियों के रोल प्ले को देखकर वातावरण में हंसी की लहर दौड़ गई। पाश्चात्य नृत्य की प्रस्तुति को देखकर दर्शकगण के कदम भी थिरकने लगे। एमबीए द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं द्वारा मिस्टर फेयरवेल एवं मिस फेयरवेल के लिए विभिन्न तीन चरणों में अपने-अपने प्रतिभा को प्रदर्शित किया जिसमें मिस्टर फ्रेशर के लिए अभिनंदन तिवारी एवं मिस फ्रेशर के लिए आकांक्षा जायसवाल को चुना गया। संस्था के सिनीयर छात्र रोहित उपाध्याय, कृष्णा मिश्रा, अभिनंदन, आशीष, अविनाश, प्रदुमन तथा सिनीयर छात्राएं साक्षी, आस्था, दिव्या, आकांक्षा, चांदनी, अमृता ने विद्यालय के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए अपने विचार सांझा किए। उपरोक्त कार्यक्रम के अवसर पर संस्था के अध्यक्ष श्री आर डी सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि छात्र और छात्राओं अपने यहां पर शिक्षा ग्रहण करते हुए अपने धैर्य को प्रदर्शित करते हुए इस संस्था का मान सम्मान बढ़ाया है ठीक उसी तरह भविष्य में भी आप अपना एवं अपने माता-पिता के साथ इस संस्था का भी नाम बढ़ते रहिएगा तथा छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उपरोक्त कार्यक्रम में निदेशक डॉ जयवीर प्रताप सिंह ने एमबीए द्वितीय वर्ष के सभी बच्चों को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए कहा कि संस्था के छात्र एवं छात्राएं उसे संस्था के ब्रांड एंबेसडर होते हैं जो संस्था से पास होकर विभिन्न कंपनियों में जाकर के कार्य करते हैं और अपने साथ-साथ कॉलेज का भी नाम रोशन करते हैं तथा केआईपीएम कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट के एमबीए दितीय वर्ष के सभी छात्रों को शुभकामनाएं देता हूं कि वह कारपोरेट जगत में अपने आप को स्थापित करते हुए अपना अपने परिवार एवं हमारे कॉलेज का नाम रोशन करें। कार्यक्रम के अवसर पर निदेशक इंजीनियरिंग डॉ जाहिद रियाज खान, निदेशक फार्मेसी डॉ जय नारायण मिश्र, श्री अनिल यादव, श्री देवेंद्र गुप्ता, श्रीमती निशा पांडे, श्री अनूप माथुर, श्री पीके पांडे, श्री अनुराग त्रिपाठी, श्री शिवांशु शाही, श्री अविनाश राहुल, सुश्री ममता यादव, सुश्री आकृति त्रिपाठी, सुश्री राजलक्ष्मी, श्री संदीप यादव, श्री कार्तिकेय सिंह, श्री अभिषेक शर्मा, सहित संस्था के अन्य कर्मचारी ने छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728