Header Ads

ad728
  • Breaking News

    मालवा और कूड़े की वजह से जाफरा बाजार वार्ड में जल जमावआत्माराम (जाफरा बाज़ार) वार्ड में नाली निर्माण का मालवा पिछले 3 माह से पड़ा है सड़क पर

    *मालवा और कूड़े की वजह से जाफरा बाजार वार्ड में जल जमाव*

    *आत्माराम (जाफरा बाज़ार) वार्ड में नाली निर्माण का मालवा  पिछले 3 माह से पड़ा है सड़क पर*

    *जाफरा बाजार में पाकड़ के पेड़ से स्टेट बैंक कॉलोनी तक लगा जल जमाव*



    गोरखपुर । जनपद में मानसून की दस्तक के बाद महानगर में जल जमाव की समस्या सामने आने लगी है हालांकि नगर निगम ने दावा किया था कि जल जमाव की समस्या से निपटने के लिए हम पूरी तरीके से मुस्तैद है नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल लगातार महानगर का भ्रमण भी कर रहे हैं लेकिन कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से सड़कों पर पड़े मालवा कूड़ा की वजह से जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो रही है।
    ताजा मामला आत्माराम (जाफरा बाजार) वार्ड में नाली का निर्माण का कार्य चल रहा है पिछले 3 महीने से नाला निर्माण का मालवा सड़क पर पड़ा हुआ है जिसकी वजह से जाफरा बाजार पाकड़ के पेड़ से स्टेट बैंक कॉलोनी तब जल जमाव हो गया है। स्थानीय लोगों को गंदे पानी से गुजरना पड़ रहा है और काफी दुश्वारी का सामना करना पड़ रहा है मालवा के साथ ही कूड़े का भी ढेर लगा हुआ है जिसकी वजह से दुर्गंध आ रही है और  स्थानीय लोगों का रहना दुश्वार हो गया है।
     *इस संबंध में नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य चल रहा है । नाली निर्माण का मालवा जो सड़क पर पड़ा हुआ है उसे हटाने का निर्देश दिया गया है लापरवाही पाए जाने पर ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी मेरे द्वारा लगातार विभिन्न वॉर्डों का निरीक्षण भी किया जा रहा है कहीं पर भी जल जमाव की समस्या हो रही है तो पंपिंग सेट लगाकर उसे खाली कराया जा रहा है।*

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728