Header Ads

ad728
  • Breaking News

    बाबू जंगी सिंह पी जी कॉलेज बढया चौक में किया गया स्मार्ट फोन का वितरण

    बाबू जंगी सिंह पी जी कॉलेज बढया चौक  में किया गया स्मार्ट फोन का वितरण 

    हाथों में स्मार्ट  फोन मिला तो खिल उठे विद्यार्थियों की  चेहरे
     
    पीपीगंज गोरखपुर। बॉसगांव संदेश। आज दिनाँक 27/6/24 को बाबू जंगी सिह पी० जी० कालेज बढ्या चौक गोरखपुर के स्नातक स्नातकोत्तर एव आई० टी० आई० के छात्रो को विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अन्नोत तकनिकी रूप से आत्मनिर्भर बनाने हेतु स्मार्ट फोन एवं टबलेट वितरण किया गया। प्रवन्धक अजय कुमार सिंह ने कहाँ युवा देश की शक्ति और उसका भविषय होते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकासित भारत की सोच हेतु सार्थक बनाने हेतु अगर देश की युवा विवेकानन्द के विचारों पर चलेगा और उनके विचारों पर से प्रेरणा लेगा। तो हमारा देश शक्तिशाली और विकसित बनेगा। इसी सोच को चरितार्थ करते हुए उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल निर्देन में स्वामी विवेकानन्द के नाम से चल रही युवा शक्तिकरण योजना निश्चित ही युवाओं को तकनिकी रुप से शस्कत बना रही है।


    यह योजना विकसित भारत संकल्प के लिए निश्चित रूप से प्रभावी होगी।
    प्राचार्य डा० पुरुषोत्तम पाण्डेय ने आभार व्यक्त करते रते हुए कहा कि 96 स्मार्ट फोन 59 टबलेट स्नातक एवं स्नातकोत्तर एवं आई० टी० आई० के छात्रों को वितरित किये गये। इस कार्यक्रम की सफलता में अपर जिला अधिकारी प्रशासन  पुरुषोत्तम दास गुप्त. ई डिस्टिक मनेजर गोरखपुर, निरज श्रीवास्तव एवं गर्वमेन्ट आई० टी० आई० गोरखपुर के प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव के सहयोग एवं मार्ग दर्शन के लिए विशेष रुप से आभार प्रकट करता है।आप सभी का सहयोग सराहनी रहा। महाविद्यालय परिवार भाप सभी का आभारी रहेगा।स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम में प्रबंधक अजय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष संगम सिंह, संरक्षक मृत्युंजय सिंह, सरवन सिंह, राजय सिंह,शिक्षक देवानंद, अशोक कुमार,अजय गौतम आदि लोग उपस्थित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728