Header Ads

ad728
  • Breaking News

    ईदगाह व मस्जिदों की पार्षद समद गुफरान ने कराई साफ सफाईबिना भेदभाव सभी पर्वों पर रहते हैं सक्रिय

    *ईदगाह व मस्जिदों की पार्षद समद गुफरान ने कराई साफ सफाई*

    *बिना भेदभाव सभी पर्वों पर रहते हैं सक्रिय*

    गोरखपुर । कल ईद उल अजहा की नमाज ईदगाह और मस्जिदों में अदा की जाएगी इसके दृष्टिगत रखते हुए वार्ड नंबर 62 माया बाजार के पार्षद समद गुफरान ने अपने वार्ड में सुबह से ही लगकर अपनी मौजूदगी में मस्जिद और ईदगाह की साफ सफाई व चूना छिड़काव कराया गया। पार्षद समद गुफरान बिना भेदभाव के सभी पर्वों पर अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करते हैं चाहे दशहरा दीपावली होली ईद बकरीद और भंडारे के मौके पर अपने जिम्मेदारी को निभाते चले आ रहे हैं। मुस्लिम समाज का त्योहार ईद उल अजहा की अपनी फजीलत है इस दिन मुसलमान अपने घरों पर अल्लाह के नाम पर कुर्बानी करता है और अल्लाह को राजी करता है कि अल्लाह इसकी गुनाहों को माफ फरमाए। मीडिया से बात करते हुए पार्षद समद गुफरान ने कहा कि वार्ड नहीं मेरा परिवार है और मैं अपने परिवार का पूरा ख्याल रखता हूं त्योहार के मौके पर आज ईदगाह और मस्जिदों की साफ सफाई के साथ चूना छिड़काव भी कराया गया है। सभी त्योहारों पर मेरी कोशिश होती है कि अपने वार्ड को साफ स्वच्छ और सुंदर बनाए रखूं। बस यही मेरा छोटा सा प्रयास है। सफाई कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि कल सुबह 3:00 बजे से ईदगाह मस्जिद की साफ सफाई करेंगे और रात कालीन सफाई अभियान भी जारी है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728