Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गोरखपुर जिले में योग के पर्याय हैं डॉ विनय मल्ल


    गोरखपुर जिले में योग के पर्याय हैं डॉ विनय मल्ल

    गोरखपुर
    अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में कुलपति डॉ पूनम टंडन की अध्यक्षता में योग गुरू डॉ विनय मल्ल ने हजारों की संख्या में उपस्थित छात्र-छात्राओं सम्मानित नागरिकों एवं विश्वविद्यालय प्रशासन के समस्त प्रोफेसर एवं विश्विद्यालय के समस्त स्टॉप को योग कराया।
    इस अवसर पर प्रोफेसर अनुभूति दुबे, प्रोफेसर डॉक्टर सतीश चंद पांडेय,प्रो उमेश नाथ त्रिपाठी प्रो विनोद कुमार डॉक्टर कुल सचिव डॉक्टर शांतनु रस्तोगी प्रो डॉ विमलेश मिश्रा प्रो डॉक्टर सुषमा पांडेय डॉक्टर कुशलनाथ मिश्रा आदि लोगो ने योग दिवस पर योग किया। वाटर स्पोर्ट क्लब तारामंडल के जनरल मैनेजर आशीष शाही के नेतृत्व में योग गुरु डॉ विनय मल्ल एवम उनकी धर्मपत्नी रेनू सिंह तथा मोनिका ज्योति पूजा सनी शिखा सिंह मधु आदि लोगों ने योग कराया ।इसी क्रम में सरस्वती विद्या मंदिर महिला महाविद्यालय आर्य नगर उतरी गोरखपुर में डॉक्टर पूनम श्रीवास्तव के अध्यक्षता में डॉक्टर विनय मल्ल एवं उनकी टीम ने योग कराया ।इस कार्यक्रम में डॉक्टर पूनम श्रीवास्तव ने योग गुरु डा विनय मल्ल को पुष्प गुच्छ देखकर सम्मानित भी किया ।पुलिस लाइन गोरखपुर में डॉक्टर अशोक चंद्र प्रदीप कुमार नीरज योग गुरु द्वारा योग कराया गया एवं करो योग रहो निरोग का नारा भी दिया गया। दिग्विजय नाथ पीजी कॉलेज में डॉक्टर विनय मल्ल एवं उनकी टीम डॉक्टर अशोक चंद्रा प्रदीप कुमार नीरज योग गुरुद्वारा योग कराया गया और अंत में गोरखपुर विकास प्राधिकरण के प्रांगण में प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आनंद बर्तन सिंह आईएएस की अध्यक्षता में योग कराया गया ।इस कार्यक्रम में उदय प्रताप सिंह सचिव किशन सिंह अधिशासी अभियंता कुंज बिहारी सहायक अभियंता रजनी तिवारी सहायक अभियंता अजय पांडे सहायक अभियंता ज्योति राय सहायक अभियंता इंद्रजीत सिंह अपर संपत्ति अधिकारी आदि अधिकारियों एवम लोगों ने योग किया एवं करो योग रहो निरोग का नारा भी दिया।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728