Header Ads

ad728
  • Breaking News

    अधिकारियों से शिकायत के बाद स्टोन डस्ट की जगह सड़क पर रखे भट्ठे की राबिश को बिछाकर आनन फानन में भ्रष्टाचार को छिपाने के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

    *अधिकारियों से शिकायत के बाद स्टोन डस्ट की जगह सड़क पर रखे भट्ठे की राबिश को विछा कर आनन फानन में भ्रष्टाचार को छिपाने के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन* 

     *सड़क पर भट्ठे की राबिश डाल कर कुटाई करने से गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल* 




     सहजनवा/गोरखपुर बांसगांव संदेश सहजनवां ब्लाक के हरपुर-बुदहट चौराहे से सरैया नहर तक विधायक निधि से 22 सौ मीटर सड़क बनाया जाना है, जिसमें 600 मीटर सीसी रोड तो बन गया है, लेकिन 16 सौ मीटर सड़क पीचिंग बनना है,, जिसपर ठेकेदार द्वारा बड़ी गिट्टी के उपर स्टोन डस्ट की जगह भट्ठे की राबिश डाल कर सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठाया जा रहा है, सड़क पर फैलाने के लिए सड़क पर जगह-जगह भट्ठे का राबिश गिराया गया था, जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने विभाग के उच्च अधिकारियों से करने के बाद देर रात ठेकेदार द्वारा सड़क पर रखे गए जगह-जगह भट्ठे की राबिश को भ्रष्टाचार छिपाने के लिए सड़क पर बिछा कर रोलर से कुटाई करवा दिया गया। रविवार को जब सुबह ग्रामीणों ने देखा कि सड़क पर रखा गया भट्ठे के राबिश को सड़क पर फैला कर कुटाई कर दिया गया है तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सड़क पर खड़ा हो कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से रमेश यादव, नारायण यादव, मुन्ना चौहान, सुरेन्द्र यादव, राम भवन, प्रमोद, दीपक यादव, नितिन पांडेय सहित अनेक लोग मौजूद रहे। उक्त संदर्भ में अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी आर पी सिंह ने बताया कि भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए अगर इस तरह स्टोन डस्ट की जगह भट्ठे की राबिश को सड़क पर बिछा कर कुटाई किया गया है तो जांच करवा कर इस तरह के कार्य में लिप्त लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728