Header Ads

ad728
  • Breaking News

    मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से मारी टक्कर, कई बोगियां पलटकर हुईं क्षतिग्रस्त



    पश्चिम बंगाल । बांसगांव संदेश। पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में सोमवार को कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच लोगों की मौत हो गई और करीब 30 अन्य घायल हो गए।




     ट्रेन कोलकाता के सियालदह स्टेशन जा रही थी और सिलीगुड़ी के रंगापानी क्षेत्र में एक मालगाड़ी ने पीछे से उसे टक्कर मार दी। यह टक्कर कंचनजंगा एक्सप्रेस के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से सियालदह के लिए रवाना होने के तुरंत बाद हुई।



    बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुर्घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जिला मजिस्ट्रेट, डॉक्टर और एम्बुलेंस को घटनास्थल पर भेज दिया गया है। उन्होंने ट्वीट किया, "अभी-अभी दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके में एक दुखद रेल दुर्घटना के बारे में जानकर स्तब्ध हूं। विस्तृत जानकारी का इंतजार है, बताया जा रहा है कि कंचनजंगा एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से टकरा गई है। डीएम, एसपी, डॉक्टर, एंबुलेंस और आपदा दल को बचाव, बचाव और चिकित्सा सहायता के लिए घटनास्थल पर भेजा गया है। युद्धस्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।"



    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर शोक व्यक्त किया है।



    पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने बताया कि एक आपातकालीन चिकित्सा दल को दुर्घटनास्थल पर भेजा गया है और भारी बारिश के बीच बचाव अभियान जारी है। मामले के संबंध में सियालदह स्टेशन पर एक हेल्पडेस्क भी खोला गया है।




    Help Desk Numbers issued by Railways

    KIR Emergency Help Desk No.
    6287801805

    Commercial Control Katihar
    9002041952, 9771441956

    NJP Station Emergency No.
    6287801758

    AUB Emergency No.
    8170034235

    KNE Emergency No.
    7542028020 & 06456-226795

    DLK Emergency No.
    8170034228

    BOE Emergency No.
    7541806358

    SAMSI Emergency No.
    03513-265690
    03513- 265692

    #traincollision #helpline #helpdesk #railways
    #NDRFHQ #WestBengal #trainaccident

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728