Header Ads

ad728
  • Breaking News

    इंसेफेलाइटिस एवम वेक्टर जनित रोगों से बचाव के संदर्भ में बीआरसी बांसगांव में बैठक संपन्न


    इंसेफेलाइटिस एवम वेक्टर जनित रोगों से बचाव के संदर्भ में बीआरसी बांसगांव में बैठक संपन्न

    बांसगांव 

    बांसगांव संसाधन केंद्र पर खंड शिक्षा अधिकारी श्रीनारायण मिश्र की अध्यक्षता में दिमागी बुखार संचारी रोग नियंत्रण पर डॉक्टर हसन फहीम डीएमसी यूनिसेफ गोरखपुर ,प्रदीप पाठक बीएमसी यूनिसेफ  बांसगांव ,डॉक्टर के एम अग्रवाल प्रभारी अधीक्षक सीएससी बांसगांव के देखरेख में एक दिवसीय बैठक संपन्न हुआ। बैठक में इंसेफेलाइटिस दिमाग बुखार को कैसे नियंत्रित किया जा सके संचारी रोगों से कैसे बचा जा सके इस विषय पर आए हुए समस्त बांसगांव के विद्यालयों के प्रधानाध्यापको/ अध्यापकों के मध्य चर्चा परीचर्चा कराया गया ।इस बैठक में डॉक्टर हसन फईम बताया कि विद्यालय में बच्चों के लिए अलग-अलग टॉयलेट यूरिनरी टॉयलेट आदि की व्यवस्था होनी चाहिए एवं विद्यालय खुलने से पूर्व विद्यालय की साफ सफाई,शुद्ध पेय जल,मच्छरों से बचाव के लिए ब्लीचिंग पाउडर एवं अन्य दावों की छिड़काव समय से कराना चाहिए ।इस बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि विद्यालय खुलने वाला है सारे अध्यापक विद्यालय खुलने से पूर्व विद्यालय की साफ सफाई बच्चों को बैठने के लिए व्यवस्था, एमडीएम आदि पर अपने सहायको एवम ग्राम प्रधान आदि से संपर्क स्थापित कर लेंगे।
     ब्लॉक मंत्री बांसगांव संग्राम सिंह ने सभी शिक्षकों को नए सत्र की शुभकामना दिया एवं विद्यालय में पठन-पाठन का महत्वपूर्ण कार्य को करने के लिए शुभकामनाएं दिया ।शिक्षक नेता पंकज पांडेय ने भी सभी शिक्षकों को शुभकामनाए दिया। अंत में सभी प्रधानाध्यापकों को सिम कार्ड वितरित किया गया।इस बैठक में अशोक त्रिपाठी अमरेंद्र कुमार विजय कुमार नवीन त्रिपाठी चंदास राय भारत लाल उर्मिला सिंह कृष्ण सिंह वंदना सिंह नरेंद्र बहादुर त्रिपाठी आशुतोष शुक्ला शैलेंद्र राणा, अर्शी आजमी,रामललित ,गीता देवी गुड्डी देवी, अजेश सिंह, पंकज त्रिपाठी एवं ब्लाक संसाधन केंद्र के स्टॉप राजेश सिंह अमित पांडेय,ईश्वर दयाल श्रीवास्तव ,मनोज यादव चंद्रकेश आदि समस्त स्टाफ उपस्थित थे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728