Header Ads

ad728
  • Breaking News

    जर्जर सड़क से ग्रामीण परेशान, निर्माण कराने की मांग

    जर्जर सड़क से ग्रामीण परेशान, निर्माण कराने की मांग


    पीपीगंज गोरखपुर। बॉसगांव संदेश।भरोहिया ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा सपहीया, रमवापुर से डिहवा  तुर्कवालिया तक जोड़ने वाली सड़क काफी जर्जर हो चुकी है। ग्रामीण जर्जर सड़क से परेशान हैं। इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी व जनप्रतिनिधि इस में सुधार को लेकर उदासीन बने हुए हैं। 
    ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के जर्जर होने के कारण आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर बरसात होने पर इस सड़क से होकर गुजरने में गिरने की संभावना बनी रहती है। दोपहिया वाहन चालकों को गिरकर चोटिल होना नियति बनी हुई है। इस सड़क में गड्ढों और गिट्टी के अलावा कुछ भी नजर नहीं आता है, जबकि इस मार्ग  से रोजाना स्कूल टाईम में हजारों की संख्या में विद्यार्थी पीपीगंज आते जाते है।अधिकांश कृषि भूमि  वाले भी  रमवापुर व तुर्कवलियां अंतिम छोर की वजह से किसानों व लोगों का आना-जाना लगा रहता है। वहीं पांच वर्ष से अधिक समय बीतने के बाद भी रोड का कार्य नहीं हुआ। जिसे देखकर ग्रामीणों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीणों ने ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संजय सिंह से मिल कर रोड बनवाने के लिए मांग की है। वही ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संजय सिंह ने आश्वासन दिया कि मैं आपके प्रस्ताव को लेकर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ और सांसद रवि किशन शुक्ल  पास जाऊंगा और रोड की जांच कराते हुए अविलंब उक्त सड़क का निर्माण करवाने का काम करूगा।वही ग्रामीणों में मौजूद क्षेत्र पंचायत सदस्य परमात्मा चौबे ,सुरेश विश्वकर्मा, रामप्रसाद सिंह, धीरेंद्र मिश्रा, प्रमोद कुमार मौर्य, अभिषेक सिंह, शाहिद अली, पवन यादव, अजय गुप्ता, राम गोविंद सिंह और भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728