Header Ads

ad728
  • Breaking News

    इंडियन मानवाधिकार संगठन एवं सेवा ट्रस्ट द्वारा संयुक्त मासिक बैठक सम्पन्न





    गोरखपुर- इंडियन मानवाधिकार संगठन एवं सेवा ट्रस्ट द्वारा संयुक्त मासिक बैठक नगर निगम उद्देयान परिसर में जिलाध्यक्ष राजेश पाण्डेय के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। जिसके मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष मो रज़ी व महासचिव एवं चैयरमैन सेवा ट्रस्ट के शहाब हुसैन व विशिष्ट अतिथि पूर्व सहायक कार्य प्रबंधक दिनेश चतुर्वेदी ,वरिष्ठ अभियंता बलवन्त सिंह ,उपस्थित रहे।
    जिला अध्यक्ष ने बाढ़ पीड़ितों, व जल जमाव आदि समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा कि जलभराव एक ऐसी स्थिति है जिसमें भारी बारिश या खराब जल निकासी के कारण अक्सर कोई क्षेत्र पानी से भर जाता है। इससे कृषि, परिवहन और मानव बस्तियों,मोहल्लों,पर गंभीर परिणाम हो सकते हैं। प्रत्येक नागरिक को इसको लेकर जागरूक होना चाहिए। फसलों और बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचाने के अलावा, जलभराव से स्थिर पानी का संचय हो सकता है, जो मच्छरों और अन्य बीमारी फैलाने वाले कीड़ों के लिए प्रजनन स्थल बना सकता है। प्रभावी जल निकासी और भूमि-उपयोग नियोजन उपायों के माध्यम से जलभराव को संबोधित करना महत्वपूर्ण हो जाता है। दूषित जल अनेकों प्रकार की बीमारियों को जन्म देती है। मलेरिया, तेज बुखार, आदि बीमारियों की संभवनाएँ बन जाती है। आम जनमानस की समस्याओं को शासन प्रशासन स्तर पर संगठन रखता चला आ रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि जल जमाव की समस्या व इसका समाधान आम जन मानव जाति के जागरूक होने से ही संभव है।जल दौर्लभ्य का मुख्य कारण कम वर्षण और मौसमी और वार्षिक वर्षा में भिन्नता है। इस प्रकार की स्थिति देश में अनावृष्टि जैसी स्थितियों का निर्माण करती है। अधिकांश मामलों में, जल दौर्लभ्य विभिन्न सामाजिक समूहों के बीच अति-शोषण, अत्यधिक उपयोग और पानी की असमान पहुंच के कारण होती है। संगठन मानवीय संवेदनाओं को लेकर सदैव तत्पर रहता है। राष्ट्रीय महासचिव शहाब हुसैन ने बताया कि जलजमाव व गार्बेज निस्तारण आदि के लिए प्रत्येक नगर निगमों में एक नियंत्रण कक्ष बनाया जाए और नियंत्रण कक्ष तथा वहां तैनात रहने वाले कर्मचारिओ का नंबर सार्वजनिक किया जाए। जहां भी जलजमाव होगा वहां के कोई भी नागरिक नियंत्रण कक्ष के नंबर पर फोन कर सूचना दें सके। जिस पर क्यूआरटी त्वरित संज्ञान लेकर समस्या का समाधान कर सके।नगर निगमों ने जल जमाव आदि समस्याओं पर कमर कसी हुई है।उनके प्रयासों व निगम कर्मियों की,तत्परता व जागरूकता ही से इससे बचा जा सकता है। जिला अध्यक्ष राजेश पाण्डेय ने मासिक बैठक में आये सभी पद अधिकारीगण दिनेश चतुर्वेदी, बलवंत सिंह, हरीश मिश्रा,एडवोकेट सुशील शर्मा,राजेश कुशवाहा, जिला अध्यक्ष(राजधानी लखनऊ) फ़राज़ आलम,डॉ राशिद हुसैन,कार्रर मिर्ज़ा, शादाब हुसैन,खेल प्रकोष्ठ के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गुलाम सरवर,मेहंदी हसन,अहमद नदीम,मीडिया सेल से तनवीर आलम,फैसल हुसैन आदि का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया जो इस बैठक में उपस्थित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728