Header Ads

ad728
  • Breaking News

    श्रेष्ठा परीक्षा में सफल छात्र- छात्राओं का बीआरसी ब्रह्मपुर पर हुआ सम्मान




    ब्रह्मपुर गोरखपुर। बांसगांव संदेश। बीआरसी ब्रह्मपुर पर 29 जून दिन शनिवार को आयोजित बीईओ एचएम मासिक समीक्षा बैठक के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी ब्रह्मपुर भारत भूषण जायसवाल द्वारा श्रेष्ठा योजना में सफल छात्र-छात्राओं का माल्यार्पण, मेडल, मोमेंटो एवम् स्टेशनरी आदि प्रदान कर सम्मानित किया गया।
    उच्च प्राथमिक बेलवा की छात्रा खुशबु ने श्रेष्ठा परीक्षा में आल इंडिया रैंक 842 तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय मठिया के छात्र वीरू ने आल इंडिया रैंक 1249 प्राप्त कर पूरे ब्रह्मपुर का मान बढ़ाया है। 
    गत वर्ष उच्च प्राथमिक विद्यालय बेलवा से इसी परीक्षा के सफल छात्र सूरज तथा छात्रा दिव्यानी  वर्तमान में वाराणसी के प्रतिष्ठित विद्यालयों में निःशुल्क आवासीय  अध्ययन प्राप्त कर रहे हैं।
     
    इनके अलावा उच्च प्राथमिक विद्यालय बेलवा की छात्राऐं  शीतल, अंकिता तथा छात्र कृष ने एसबीआई द्वारा प्रदत्त  दस हजार रूपए की एकमुश्त छात्रवृत्ति प्राप्त की है।
     खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा सफल छात्र छात्राओं के प्रधानाध्यापक  जयनंद प्रसाद गोंड, बैजनाथ गोंड तथा सहायक अध्यापक राजेंद्र गुप्ता, राजेश कुमार व आशनारायण गोंड के  साथ साथ सक्रिय सहयोग हेतु डॉ. प्रवीण कुमार जायसवाल एआरपी विज्ञान का माल्यार्पण एवम् डॉ. संगीता गुप्ता एआरपी हिंदी को पुष्प गुच्छ दे कर सम्मानित किया गया।

     प्रभाकर मिश्र ( जिलाध्यक्ष संबद्ध अभा.प्रा. शि. संघ), डॉ. सी बी तिवारी ब्लॉक मंत्री (उ.प्र. प्रा.शि.संघ) एवम्  करुणेश मिश्र द्वारा सफल बच्चों को पुरस्कृत कर बधाई दिया गया।

     अंत में जयनन्द प्रसाद गोंड द्वारा श्रेष्ठा परीक्षा के बारे में विस्तार से बताया गया तथा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
    कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. प्रवीण कुमार जायसवाल एआरपी विज्ञान  द्वारा किया गया।   
    इस अवसर पर सत्यप्रकाश यादव ओमप्रकाश गोंड, डॉ. सुधांशु तिवारी, देवानंद मणि त्रिपाठी, डॉ अनिल गुप्ता, सुधीर यादव, डॉ.आशुतोष दुबे, अरुण पांडेय,  मो आसिम, धर्मेंद्र कुमार, सुरेश पासवान, मधुबन, सत्यपाल सिंह, मनोज कुमार, डॉ अभय श्रीवास्तव, डॉ धर्मेंद्र द्विवेदी, उदय राव, राकेश सिन्हा, उदय कुशवाहा, वीरेंद्र त्यागी, प्रियानंद शरण, अमृतेश, आशुतोष सिंह, जमील अख्तर, दीपक गुप्ता, अवधेश जायसवाल, ज्ञानेश शाह, राघवेंद्र सिंह, साहेबलाल गोंड, रमेश कुमार, अवधेश कुमार, रामप्रकाश यादव, अरविंद राय, अभय सिंह, बृजेश मिश्र, अजय निषाद,वीरेंद्र यादव,अनिल कुमार, धनंजय गुप्ता, राकेश अकेला, सुनीता, दीप्ति करुणा, इंदु सिंह, सुमोद सिंह, विनीता रेखा, माधुरी मिश्रा, पूनम वर्मा, द्रोपदी वर्मा, किरन कोरी, वंदना सिंह, सरवर जहां, समला राय, नैना देवी सहित सभी प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728