Header Ads

ad728
  • Breaking News

    फर्जी चेक देकर बिचौलिया फरार

    फर्जी चेक देकर बिचौलिया फरार 



     सहजनवां गीडा थाना में गाड़ी की खरीद के संबंध में धोखाधड़ी और फर्जी चेक देकर फरार के संबंध में आज एक मामला दर्ज किया गया। पुलिस तफ्तीश कर जांच में जुटी हुई है। बताते चले की राम सिंह गांव बरईपार ,थाना चौरी चौरा जिला गोरखपुर ने कुछ दिनों पूर्व अपना ट्रेलर ट्रक जिसका नंबर यूपी 53 ईटी 4740 है को अठ्ठारह लाख सत्तर हजार रूपए में बिचौलिए राम मुकुट यादव निवासी चकहां ,कलवारी,जिला बस्ती वर्तमान पता गीडा सेक्टर 22 के साथ तय की थी ।जिसमें एक लाख इक्कीस हजार तत्काल एडवांस के तौर पर उन्हें प्राप्त हो गई थी। बाद में रामुकुट यादव ने अपने पुत्र अजय कुमार यादव के नाम इस गाड़ी का बेचनामा बनवा दिया और कुछ दिनों बाद इस गाड़ी को अपना भतीजा बता रहे राकेश यादव निवासी सीयर खुर्द,थाना धनघटा,जिला संत कबीर नगर के नाम ट्रांसफर करवा दिया। बिचौलिया राममुकुट यादव ने सभी पैसा तो राम सिंह को दे दिया पर बकाया साढे तीन लाख रुपया देने के लिए हिलावली करने लगा ।काफी दबाव में उसने साढ़े तीन लाख का एचडीएफसी बैंक का चेक पीड़ित राम सिंह को देकर फरार हो गया। पीड़ित जब चेक लेकर बैंक गया तो बैंक ने इस चेक को फर्जी करार दे दिया। तभी से पीड़ित परेशान है। आरोपी राम मुकुट यादव मोबाइल बंद करके फरार है, उसके अस्थाई घर सेक्टर 22 में भी ताला लटका है। पीड़ित ने गीडा थाना पर लिखित तहरीर दे दी है, पुलिस जांच में जुटी हुई है।इस संबंध में एस एच ओ योगेंद्र कुमार राय ने बताया कि गाड़ी का सौदा दो लोगों के साथ हुआ था, पुलिस जांच कर रही है, दोषी पाए जाने पर मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728