Header Ads

ad728
  • Breaking News

    शिक्षा और सामाजिक सेवा के लिए सम्मानित किए गए खैरूल बशर

    *शिक्षा और सामाजिक सेवा के लिए सम्मानित किए गए खैरूल बशर*

    *अच्छे संस्कारों के साथ नौजवानों को देनी चाहिए अच्छी सीख : खैरूल बशर* 



    गोरखपुर। सुविख्यात आईएएस कोच के वरिष्ठ काउंसलर एवं इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी के संरक्षक खैरूल बशर को शिक्षा और सामाजिक सेवा में किये गये उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। खैरूल बशर के माथे पर मुकुट पहनाने के साथ ही सिपासनामा (प्रशस्ति पत्र) देकर सम्मानित किया गया। खैरूल बशर को मिले सम्मान पर शुभचिंतकों, विभिन्न सामाजिक संगठनों और पारिवारिक लोगों ने खैरूल बशर को मुबारकबाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। खैरूल बशर को यह सम्मान एआईजेएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उनके द्वारा किये गये सामाजिक कार्यो को देखते हुए दिया गया है। विदित हो कि खैरूल बशर एक लोकप्रिय आईएएस कोच हैं। विगत 20 वर्षों से खैरूल बशर ने अपने सानिध्य में सैकड़ों नौजवानों को प्रशासनिक अधिकारी बनाकर देश की सेवा में समर्पित किये हैं। साथ ही मुतवल्लियों, अखाड़ों के उस्तादों, दरगाहों, खानकाहों, कब्रिस्तानों के जिम्मेदारों की रहनुमाई करने वाली प्रतिष्ठित सामाजिक और साहित्यिक संस्था इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी के सरपरस्त हैं। ऑल इण्डिया जमात -ए- सलमानी के कौमी सदर होने के साथ ही विभिन्न विश्वविद्यायालों में आमंत्रित सिविल सेवा के विशेषज्ञ भी हैं।
    सम्मानित होने के बाद सभा को संबोधित करते हुए खैरूल बशर ने कहा कि समाज किये गये उत्कृष्ट कार्य से इंसान की पहचान बनती है और वह व्यक्ति समाज के लिए कमाल का होता है। उन्होंने कहा कि मेरी सोच में है कि समाज सेवा के साथ ही समाज में समरसता का संचार किया जाये। बशर ने कहा कि वर्तमान समय में नौजवानों को प्रेरित करते हुए अच्छे एजुकेशन के साथ ही समाज में एक बेहतरीन परफॉर्मेंस करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि समाज द्वारा दिये गये सम्मान से और भी जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं। इस जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए अच्छे संस्कारों के साथ समाज की संरचना के निर्माण में अग्रसर होना चाहिए। बशर ने कहा कि इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी के तत्वावधान में निः शुल्क सिविल सेवा की तैयारी की दिशा में बहुमुखी प्रतिभाशाली प्रतिभागियों को सही मार्ग प्रशस्त कर एग्जाम की तैयारी कराई गयी। जिसके परिणामस्वरूप  बहुत सारे प्रतिभागी वर्तमान में नौकरी कर रहे हैं और मानवता का पाठ पढ़ा रहे हैं।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728