Header Ads

ad728
  • Breaking News

    बकरीद पर्व के मद्देनजर गोरखनाथ पुलिस अलर्ट सुरक्षा के रहेगे कड़े इंतजाम

    *बकरीद पर्व के मद्देनजर गोरखनाथ पुलिस अलर्ट सुरक्षा के रहेगे कड़े इंतजाम*

    *कानून व्यवस्था खराब करने वालो पर होगी सख्त कार्यवाही- योगेंद्र सिंह (क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ)*

    *बकरीद पर्व पर किसी की भावना आहत न हो सद्भावना भाईचारे की पेश करे मिशाल- जितेंद्र कुमार सिंह (थाना प्रभारी गोरखनाथ)*






    *गोरखपुर*// बकरीद पर्व पर कानून  व्यवस्था को दुरुस्त रखने और भाईचारगी के बीच शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने को लेकर गोरखपुर के एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर के निर्देश पर जिले की पुलिस ने कमर कस ली है सभी थानों पर पीस मीटिंग की जारी रही है ताकि आपसी भाईचारे की मिसाल कायम की जा सके। गोरखनाथ थाना परिसर पर आज क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में बकरीद पर्व के मद्देनजर शांति समिति की बैठक की गई। शांति समिति की बैठक में गोरखनाथ थाना क्षेत्र के बुद्धिजीवी वर्ग, समाजसेवी, सिविल डिफेंस, मस्जिदों के इमाम और पार्षदों को आमंत्रित किया गया था। बैठक में शामिल सभी सम्भ्रांत लोगो की बातों को अधिकारियों ने ध्यान से सुना ज्यादातर लोगों की समस्याएं साफ सफाई को लेकर थी और समय से जानवरों के अवशेषों को उठाने की थी अधिकारियों से सभी की समस्याओं का समय से निस्तारण करने की बात कही सीओ गोरखनाथ योगेंद्र सिंह ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोग आपसी भाईचारे के साथ बकरीद मनायेगे इस बात का विशेष ध्यान दे कि किसी की भावना को आहत न करे जानवरों के अवशेषों को इधर उधर न फेके शांति व्यवस्था बनाये रखे किसी भी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नही की जाएगी अपने घर के बच्चों को भी बताए कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक टिप्पणी व फ़ोटो वीडियो पोस्ट न करे अफवाहों पर ध्यान न दे किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत है तो पुलिस को सूचना दे पुलिस फौरन मदद करेगी कानून व्यवस्था खराब करने वालो से पुलिस कड़ाई से निपटेगी। गोरखनाथ थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस 24 घंटे आपकी सेवा में मुस्तैद है कही पर भी किसी प्रकार की समस्या आती है तो फौरन डायल 112 या मेरे नंबर संपर्क करे तत्काल मदद की जाएगी पुलिस की पैनी नज़र सभी पर बनी है पुलिस हर गली मोहल्ले में लगातार पेट्रोललिंग कर रही है शांति व्यवस्था बनाये रखते हुए बकरीद मनाये। हिन्दू मुस्लिम एकता कमेटी के संरक्षक शाकिर अली सलमानी ने कहाँ की बकरीद में कुर्बानी देना सबके लिए फर्ज है। 17 जून को देश भर में ईदुल अजहा का पर्व यानी बकरीद मनाई जाएगी। ईदुल अजहा यानी बकरीद शांति सौहार्द से त्योहार मानने से ही कुर्बानी सफल होगी। ऐसा कोई काम न करे जिससे किसी भावना आहत हो। जिस प्रकार से पूर्व में हम सभी बक़रीद पर्व को मानते चले आ रहे है उसी परंपरा के अनुरूप इस बार भी बक़रीद पर्व हम सब मनाएं।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728