Header Ads

ad728
  • Breaking News

    जेष्ठ मास के अंतिम मंगलवार के शुभ अवसर पर केयान इंडस्ट्रीज के एमडी विनय सिंह ने सपरिवार केयान इंडस्ट्रीज में विशाल भंडारे का आयोजन कर श्रद्धालुओं को अपने हाथ से भंडारे में किया प्रसाद वितरण

    जेष्ठ मास के अंतिम मंगलवार के शुभ अवसर पर केयान इंडस्ट्रीज के एमडी विनय सिंह ने सपरिवार केयान इंडस्ट्रीज में विशाल भंडारे का आयोजन कर श्रद्धालुओं को अपने हाथ से भंडारे में किया प्रसाद वितरित__





    ___________________ केयान इंडस्ट्रीज के एमडी विनय सिंह के पिता महेंद्र सिंह एवं पत्नी दीप्ति सिंह , अभूतपूर्व ब्लॉक प्रमुख (नगरा) बलिया अनिल कुमार सिंह और एमडी पुत्र श्रेयश सिंह श्रद्धालुओं को अपने हाथ से वितरित करते रहे विशाल भंडारे में प्रसाद................................... विशाल हृदय के धनी केयान इथेनॉल इंडस्ट्रीज के एमडी विनय सिंह के पुत्र श्रेयश सिंह ने छोटी सी उम्र में सामाजिकता का एक अनुपम उदाहरण पेश किया........................................... सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश ।गोरखपुर (गीडा) की शान बनने जा रही केयान एथेनॉल इंडस्ट्रीज द्वारा पुनीत कार्य में अभिनंदनीय भागीदारी,सेवा ही धर्म है,समर्पित भाव से आप सबके कुशल नेतृत्व में जहां प्रभु श्री राम भक्त हनुमान जी महाराज की आस्था में केयान परिवार ने पूरे भक्ति भाव से श्री रामचरित मानस का पाठ करवाया वहीं विशाल भंडारे की शुरुआत जिस आदर,निष्ठा,और सेवा भाव से एमडी विनय कुमार सिंह साथ में उनकी धर्मपत्नी दीप्ति सिंह ,नगरा बलिया (नगरा) के अभूतपूर्व ब्लॉक प्रमुख अनिल कुमार सिंह एवं एमडी विनय सिंह के सपुत्र श्रेयस सिंह के हाथों सभी श्रधालुओं के लिए आदर पूर्वक प्रसाद वितरण मे मस्तक पर करुणा ,सेवा ,का शालीन भाव पूरे समारोह को सेवा ही धर्म है का स्पष्ट संदेश दे रहा था। वो दृश्य हम सभी के जीवन के लिए प्रेरणा बना। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एम0डी0 साहब के पिताजी महेंद्र सिंह जी एक सजग प्रहरी के साथ संरक्षक की महती भूमिका में सभी श्रधालुओं को स्नेह भरी नजरों से देखकर भाव विह्वल हो रहे थे। श्री राम चरित मानस पाठ का संकल्प यूनिट के महाप्रबंधक एपी मिश्रा ने लेकर चौबीस घंटे विधि विधान के साथ नियमों का पालन करते हुए मंगलवार को अपने सहयोगियों अमित कुमार पांडेय, अंकुर गंगवार,नितिन दीक्षित,नरेंद्र सैनी ,विकास त्रिपाठी,हिमांशु,अमरजीत, पाठक,विकास यादव के साथ हवन की आहुति दी। जिसमें मुख्य रूप से संस्थापक एमडी विनय कुमार सिंह के पिताजी, महेंद्र सिंह, एमडी साहब के यशस्वी पुत्र श्रेयस सिंह ने हवन में हिस्सा लेकर ईश्वर से कंपनी के उन्नयन के साथ लोककल्याण की मंगल कामना की। सामरोह में बड़े पैमाने पर श्रधालुओं का तांता लगा रहा,प्रसाद वितरण रात ग्यारह बजे तक चला। जिसमें क्षेत्र के गणमान्य पत्रकार गण भी प्रसाद ग्रहण कर समारोह को सफल बनाया। कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी श्रवण सिंह भी मौजूद रहे । महिलाएं,बच्चे, श्रमिक गण भी बड़े पैमाने पर भागीदारी किए। सभी ने श्रद्धा पूर्वक प्रसाद ग्रहण कर ईश्वर के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते हुए,केयान डिस्टीलरी की प्रगति की मंगल कामनाएं व्यक्त की। प्रबंधक प्रशासन आत्मा नंद सिंह ने सभी के प्रति आभार प्रकट कर हनुमान जी से लोकल्याण की कामना व्यक्त की।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728