Header Ads

ad728
  • Breaking News

    मुबारक़ खां शहीद दरगाह पर दर्जनों आँख की समस्या से जूझ रहे मरीजों का हुआ मुफ्त इलाज

    *जरूरतमंदों की उम्मीद का सहारा बना एमकेएस वेलफेयर सोसायटी*

    *मुबारक़ खां शहीद दरगाह पर दर्जनों आँख की समस्या से जूझ रहे मरीजों का हुआ मुफ्त इलाज*





    *गोरखपुर*/ समाज के अंतिम पायदान पर जीवन जीने वालो के सामने बहुत सी ऐसी समस्याएं पैदा होती है जिसकी वजह से उनका जीवन परेशानियों के दौर से गुजरता है उनकी सुधि लेने वाला कोई नही होता है लेकिन आज भी समाज मे ऐसे लोग मौजूद है जो समय समय पर इंसानियत को बचाने के लिए अपने कदम आगे बढ़ाते है और इंसानियत की हर तरह से मदद करते है कुछ ऐसी ही मदद इन दिनों मुबारक खां शहीद वेलफेयर सोसायटी कर रही है जो गरीबों असहायों और जरूरतमंदों की हर छोटी बड़ी मदद के लिए आगे आ रही है। हज़रत मुबारक़ खां शहीद रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह पर आज एमकेएस वेलफेयर सोसायटी के सौजन्य से एक नेत्र जांच कैम्प लगाया गया था इस कैम्प में जिलेभर से 76 ऐसे मरीज दरगाह पर पहुँचे थे जो आंखों से सम्बंधित बीमारी से जूझ रहे थे इन सभी मरीजों का एमकेएस वेलफेयर सोसायटी के द्वारा शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टरों के द्वारा आंखों की निशुल्क जांच करवाई गई दरगाह पर आए हुए बहुत से मरीजों को मोतियाबिंद की बीमारी की जांच में पाई गई एमकेएस वेलफेयर सोसायटी के द्वारा मोतियाबिंद के मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन करवाने की भी व्यवस्था की जा रही है वही तमाम ऐसे भी मरीजों की जांच हुई जिनको चश्मे की आवश्यकता थी एमकेएस वेलफेयर सोसायटी के द्वारा चश्मे और दवा का भी इंतजाम किया गया दरगाह मुबारक़ खां शहीद के सदर इक़रार अहमद ने बताया है कि एमकेएस वेलफेयर सोसायटी के द्वारा हम लोगो का प्रयास है कि जो बेहद ही गरीब वर्ग के लोग है जिनका मुकम्मल इलाज पैसे के आभाव की वजह से नही हो पा रहा है हम ऐसे लोगो को चिन्हित करके उनका मुफ्त इलाज करवाएंगे वही एमकेएस वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष अहमद हसन ने बताया कि आज दरगाह पर दर्जनों ऐसे मरीजों की जांच की गई जो पैसे की दिक्कत की वजह से अपना इलाज नही करवा पा रहे थे सभी मरीजों की निःशुल्क जांच की गयी और मोतियाबिंद के मरीजों के ऑपरेशन की भी व्यवस्था की जा रही है एमकेएस वेलफेयर सोसायटी के द्वारा लगातार गरीबों असहायों और जरूरतमंदों की मदद की जा रही है जो निरंतर जारी रहेगा। सेंटर फॉर साइट आई हॉस्पिटल गोरखपुर के वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉ श्रीकांत प्रसाद सुर डॉ शिप्रा कुमारी के द्वारा आज आँखों की दिक्कत से परेशान मरीजों की निःशुल्क जांच और परामर्श दिया गया है। नेत्र जांच शिविर में महासचिव हाज़ी कलीम अहमद फरजंद, खजांची हाज़ी खुर्शीद आलम खान, शमशीर अहमद शेरू, पूर्व पार्षद मतीउद्दीन, भानु, हमजा, सैयद सहाब, अदनान, सैयद आरफीन, अब्दुल कादिर, अब्दुल्ला, रमजान खान, कुतबुद्दीन खान सहित तमाम लोग नेत्र जांच कैम्प की खिदमत में मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728