Header Ads

ad728
  • Breaking News

    बुद्धा इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी गीडा गोरखपुर में 209 स्मार्टफोन का हुआ वितरण

    बुद्धा इंस्टीट्यूट आॅफ फ्रार्मेसी गीडा गोरखपुर में 209 स्मार्ट फोन का हुआ वितरण।



     सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश ।बुद्धा इंस्टीट्यूट आॅफ फ्रार्मेसी गीडा गोरखपुर में उŸार प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत 209 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण मुख्य अतिथि पुलिस/श्रेत्राधिकारी गीडा श्री अनुराग सिंह एवं संस्थान के सचिव डा0 रजत अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। उपस्थित युवा जनसमूह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि आप सभी युवा भारत के भविष्य है। नये भारत के निर्माण में आपकी अग्रणी भूमिका रहेगी देश को आपसे अत्यधिक अपेक्षा है कि आप भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में सहयोग प्रदान करेगें। जो भारत वासियों की उम्मीद है, उसे पूरा करने का दायित्व आप पर ही है क्योकि देश आप युवाओं पर आशा भरी निगाह से उम्मीद रखे हुए है। छात्रों में देशभक्ति की भावना जागृति होगी तबही तो नये भारत के निर्माण का मार्ग राष्ट्रवाद से प्रशस्त होगा। इस स्मार्ट फोन का सदुपयोग कर आप सभी डिजिटली समृद्धशाली हो और अपने योगदान से सभी की मदद कर योग्य भारतीय नागरिक बने ऐसी हमारी शुभकामनाएं है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्थान के सचिव डा0 रजत अग्रवाल ने कहा कि आप सभी डिजिटली सशक्त हो ऐसी उŸार प्रदेश व केन्द्र सरकार की मंशा है। शिक्षा ही वह माध्यम है जिसके सदुपयोग से हम उŸार प्रदेश को उŸाम प्रदेश बना सकते हैं। परमपूज्य योगी आदित्यनाथ की सरकार लगातार अपने विकास कार्यो से गोरखपुर के साथ उŸार प्रदेश चहुमुखी विकास कर रहे हैं। वर्तमान समय में एम्स के साथ चार-चार विश्वविद्यालय अपने गोरखपुर में शिक्षा का नया कीर्तिमान स्थापित कर रहे है। विश्व में भारत ही एक मात्र युवाओं का देश है हमारे भारत देश के युवा अपनी क्षमता के बल पर ही भारत को विश्व में सर्वाधिक शक्तिशाली एवं सम्पन्न देश बनायेगे। सभी अतिथियों का स्वागत निदेशक प्रशासन दीपक अग्रवाल एवं आभारज्ञापन निदेशक डा0 आशीष कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम में कालेज के सी.टी.ओ0 प्रो0 एन0 गुरुप्रसाद, निदेशक बी0आई0टी0 डा0 अरविन्द कुमार पाण्डेय, निदेशक फार्मेसी डा0 आशीष सिंह, निदेशक डिप्लोमा ई0 अभिनव श्रीवास्तव, बी0डी0सी0 के निदेशक डा0 अभिषेक त्रिपाठी, निदेशक एच0आर0 संतोष त्रिपाठी, उज्जवल श्रीवास्तव समन्वयक ई0 अंकुर कुमार, डा0 लतेन्द्र श्रीवास्तव, डा0 डी0के0 द्विवेदी, सचिदानन्द चतुर्वेदी सहित सभी विभागाध्यक्ष, शिक्षक एवं छात्र/छात्राएँ उपस्थित थे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728