Header Ads

ad728
  • Breaking News

    कारगिल विजय दिवस की 25 वीं वर्षगांठ शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर मनाई गई।

    कारगिल विजय दिवस की 25 वीं वर्षगांठ शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर मनाई गई।


    पीपीगंज गोरखपुर। बॉसगांव संदेश। गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ ,भरोहिया में आज कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय सेना की शौर्य गाथा से छात्र छात्राओं को परिचित कराया गया। 
    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षक कुलदीप तिवारी ने कहा कि 1999 में कारगिल सेक्टर से पाकिस्तानियों को खदेड़ने के लिए भारतीय सेना की कार्यवाही को 'ऑपरेशन विजय' नाम दिया गया था। 26 जुलाई, 1999 के दिन तारीख भारतीय सेना के वीर जवानों ने टाइगर हिल, प्वाइंट 4875, प्वाइंट 5140 समेत सभी पहाड़ी चोटियों को पाकिस्तानी सेना के कब्जे से आजाद करा कर कारगिल युद्ध जीत लिया था। 
    कारगिल की दुर्गम पहाड़ियों पर दुश्मन को पस्त करने में में इजरायल ने गाइडेड एम्युनिशन और ड्रोन समेत अन्य मिलिट्री सप्लाय और इक्विपमेंट देकर भारतीय सेना की मदद की थी।
    कारगिल युद्ध के दौरान 674 भारतीय सैनिकों ने देश के लिए बलिदान दे दिया। कारगिल शहीदों में से 4 को परमवीर चक्र, 10 को महावीर चक्र और 70 को उनके साहस के लिए वीर चक्र से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
    कार्यक्रम में प्रधानाचार्य मनीष कुमार दूबे,आशुतोष,नागेंद्र,सितम,सत्य प्रकाश शुक्ला, वरुण, अजय, समीर, सुमंत, पवन सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728