Header Ads

ad728
  • Breaking News

    आईजीएल के बिजनेस हेड एसके शुक्ला के नेतृत्व में एक पेड़ मां के नाम योजना के तहत 25000 पौधारोपण का हुआ शुभारंभ

    *आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल के नेतृत्व में एक पेड़ माँ के नाम योजना के तहत पच्चीस हजार पौधरोपण का हुआ शुभारम्भ*



     सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश ।इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चलाए गए पैंतीस करोड़ वृक्षारोपण महाअभियान एक पेड़ माँ के नाम में आईजीएल की तरफ से पच्चीस हजार वृक्षों का वृक्षारोपण कराकर अभियान में योगदान किया। प्लान्ट पहेड शैलेन्द्र पांडेय ने बताया की पच्चीस हजार पौधरोपण अभियान अगले एक माह तक चलेगा और इसके साथ ही कम समय में वृक्षारोपण करने का रिकॉर्ड भी बनाया जायेगा और पिछले वर्ष के अस्सी प्रतिशत पौधे पूरी तरह से स्वस्थ है। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभागीय वन अधिकारी गोरखपुर विकास यादव व् उपजिलाधिकारी सहजनवां दीपक गुप्ता रहे और विशिष्ट अतिथि उप प्रभागीय वन अधिकारी गोरखपुर डॉ हरेन्द्र सिंह एवं फॉरेस्ट रेंजर सहजनवां अखिलेश तिवारी रहें। इंजीनियरिंग हेड शैलेश चन्द व् एजीएम आईटी अजीत त्रिपाठी सँयुक्त रूप से मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ भेटकर स्वागत किया और धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रोडक्शन मैनेजर राजीव त्रिपाठी ने पच्चीस हजार के लक्ष्य को पूर्ण करने के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए सभी अधिकारी एवं कर्मचारीयों से आग्रह किया। सभी अतिथियों ने अमरूद, जामुन, नीम और केसिआ के पौधो का रोपण किया। एक तरफ जहा अमरूद और जामुन शाकाहारी पक्षियों को भोजन देगा वही केसिया और नीम वातावरण को शुद्ध करेगी। प्रभागीय वन अधिकारी गोरखपुर विकास यादव ने बताया की वन विभाग माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा निर्धारित पैंतीस करोड़ वृक्षारोपण के लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु अग्रसर जिसमे आईजीएल द्वारा किये जा रहे वृक्षरोपण कार्य बहुत ही प्रशंसनीय है और आज उन्होंने पौधरोपण करके एक जनसंदेश दिया की सभी को कम से कम दस पौधो का रोपण प्रत्येक वर्ष करना चाहिये। उपजिलाधिकारी सहजनवां दीपक गुप्ता ने बताया की प्रकृति के उत्थान के लिए ये प्रत्येक मानव का धर्म है की वो अपने आस पास के क्षेत्र में दस वृक्षों को लगाए जिससे उनकी आने वाली पीढ़ी को स्वक्क्ष पर्यावरण उपलब्ध हो सके और बढ़ते हुए ग्लोबल वार्मिंग के स्तर को कम किया जा सके। उप प्रभागीय वन अधिकारी गोरखपुर डॉ हरेन्द्र सिंह ने कहा की आईजीएल कंपनी पर्यावरण में अतुलनीय योगदान दे रही है इसके साथ ही उन्होंने बिजनेस हेड एस के शुक्ल को सदैव पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में किये गए कार्यों के लिए जनता स्मरण रखेगी और उनके नेतृत्व पिछले वर्ष लगाए गए मियावाकी वन को देखकर काफी प्रशंशा किये। अखिलेश कुमार शुक्ल ने बताया की इस वर्ष कंपनी द्वारा प्लान्ट परिषर एवं जीरो प्वाइंट से माणापार तक 32 किलोमीटर के दोनों तरफ एवेन्यु में वृक्षरोपण किया जाएगा। कंपनी के इस महाअभियान में सबसे बड़ा सहयोग प्रभागीय वन अधिकारी श्री विकास यादव (आईएफएस) तथा उनकी टीम का है। इसके साथ ही रेंजर सहजनवां अखिलेश तिवारी जी एवं उपनिरीक्षक आशुतोष तिवारी का है जिन्होंने पूरा सहयोग दिया। शब्बीर अहमद एवं हॉर्टीकल्चर टीम द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम को क्रियान्वयित किया जा रहा है। अखिलेश कुमार शुक्ल ने सभी अतिथियों के प्रति आभार जताया और धन्यवाद ज्ञापित किया।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728