Header Ads

ad728
  • Breaking News

    प्रसव वेदना से भैंस की मौत,पशु चिकित्साधिकारी पर लापरवाही का आरोप।

    प्रसव वेदना से भैंस की मौत,पशु चिकित्साधिकारी पर लापरवाही का आरोप।


    कैंम्पियरगंज ब्यूरो गोरखपुर। बॉगांव संदेश। कैंपियरगंज तहसील क्षेत्र निवासी विरेंद्र प्रताप पांडेय पुत्र विश्वनाथ पांडेय अलमचक धर्मपुर कैंम्पियरगंज ने मुख्य  पशु चिकित्साधिकारी गोरखपुर को लिखित शिकायत कर बताया कि हमारी भैंस दश माह की गर्भवती थी जिसका इलाज पशु चिकित्सालय आलमचक ताजपुर के डाक्टर राकेश कुमार द्विवेदी कर रहे थे।23 जून को काफी मिन्नत सिफारिस पर घर पहुंचे और भैंस को देखकर दवा इलाज किए।लेकिन भैंस को थोड़ा भी आराम नही मिला।24 जून को फिर सिफारिस पर कंपाउंडर को भेजे।कंपाउंडर आकार कुछ सुई लगाकर चले गए।भैंस की हालत सुधरने के बजाय बिगड़ने लगी।


    रात में जब भैंस काफी छटपटाने लगी तो डा0 को बार बार फोन करने पर भी नही आए और 26 जून को सुबह नौ बजे भैंस मर गई।
    डा0 ने 1500 रुपया नगद लेकर भैंस का बीमा भी करवाया था।वर्तमान में भैंस की कीमत डेढ़ लाख रुपए थी। डा0 राकेश कुमार द्विवेदी ने भैंस का बिना पोस्मार्टम कराए ही दफनवा दिए।मुख्य पशु चिकित्साधिकारी गोरखपुर को शिकायती पत्र देकर,भैंस के इलाज में लापरवाही व बिना पोस्टमार्टम के दफनाने की जांच कर उचित कार्यवाही करे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728