Header Ads

ad728
  • Breaking News

    महाविद्यालय में सत्रारम्भ विषयक बैठक सम्पन्न



    शहीद बंधू सिंह डिग्री कॉलेज में इस सत्र से प्रारंभ नए पाठ्यक्रम पर बनी कार्ययोजना

    धनंजय पांडेय 
    चौरी चौरा गोरखपुर
    शहीद बंधू सिंह डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ.यू.पी.सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न संकायों,समितियों,नियंता मंडल के साथ नए सत्र की तैयारियों के संदर्भ में पहली बैठक सम्पन्न हुई।
    उल्लेखनीय है की इस सत्र से महाविद्यालय में कला संकाय में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में प्राचीन इतिहास एवं शिक्षाशास्त्र,तथा विज्ञान संकाय के अंतर्गत बी.एस.सी.
    पाठ्यक्रम के रूप में नए विषयों की शुरुआत हो रही है।


    इसी संदर्भ में नवीन योजनाओं और कार्यप्रणाली तथा समयसारणी एवं अनुशासन को लेकर महाविद्यालय   के अनुशासन समिति,प्रवेश समिति, प्रचार समिति,लेखा विभाग,नियंता मंडल, क्रीड़ा समिति,पुस्तकालय प्रभारी,विभिन्न विषयों एवं विभागों के समस्त आचार्यों तथा सहआचार्यों के साथ  प्राचार्य डॉ. यू .पी. ने एक आवश्यक बैठक की।जिसमे कक्षा संचालन एवं समयसारणी पर व्यापक मंथन एवं प्रस्तावों एवं आपत्तियों पर विचार कर समयसारणी निर्धारित की गई।
    इसके साथ ही अनुशासन, क्रीड़ा, रासेयो,लेखा, इत्यादि समितियों के विचारों के अनुसार महाविद्यालय परिसर में शैक्षणिक गुणवत्ता एवं अनुशासन बनाये रखने पर गहन मंथन किया गया।
    इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी डॉ.अनिल कुमार सिंह,पुस्तकालय प्रभारी आनंद प्रताप सिंह,मुख्य नियंता आनंद प्रताप निषाद,रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जितेंद्र कुमार एवं डॉ. प्रिया श्रीवास्तव,प्रवेश समिति से डॉ. प्रफुल्ल चंद,डॉ. माला श्रीवास्तव,डॉ. अखिल कुमार गौतम, लेखा समिति से श्रीमती ममता विश्वकर्मा,राजेश शर्मा,कम्प्यूटर विभाग से लक्ष्मण साहनी,आकाशदीप सहित डॉ. राजेश शुक्ल,डॉ. किरन यादव,डॉ. रचना राव, डॉ. रिंकल उपाध्याय, डॉ. कविता शर्मा,डॉ. रविन्द्र सिंह, डॉ.दिलीप कुमार निषाद,डॉ.प्रवीन पॉल,डॉ. सुनील कुमार,मनीष कुमार पांडेय,सुश्री अर्चना यादव,ब्यूटी उपाध्याय सहित विभिन्न समितियों के प्रभारी एवं विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728