Header Ads

ad728
  • Breaking News

    रेलवे अंडरपास से नहीं हो रही बारिश के पानी की निकासी, लोग परेशान

    रेलवे अंडरपास से नहीं हो रही बारिश के पानी की निकासी, लोग परेशान

    अंडरपास में भरे पानी से ही गुजर कर वाहन चालक कर रहे आवागमन


    पीपीगंज गोरखपुर। बॉसगांव संदेश। नगर पंचायत पीपीगंज के भगवानपुर चौराहे से निकलने वाली सड़क जो  मंगलपुर, हरपुर, जसवल बाजार को जाति है। कई दिन पहले हुई बारिश के बाद आज भी रेलवे के अंडर पास में भरा पानी वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। मगलपुर के अंडर पास में हर बार बारिश के पानी की निकासी न होने से वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी होती हैं। कई दिनों से अंडरपास में पानी भरा हुआ है। दो पहिया वाहन चालकों को सबसे अधिक परेशानी होती है जो किसान लाइनपार खेतों में आते-जाते हैं उनको भी परेशानी होती है। हर बार पानी निकासी को लेकर समस्या होती है लेकिन इसका समाधान नहीं किया जा रहा है। वहा पर मौजूद ग्रामीणों में राकेश, महेश, अजय, मोहन, करन और मुन्ना ने कहा कि मंगलपुर में मानव रहित फाटक की जगह रेलवे द्वारा अंडरपास बनाया गया है। यहां पर बारिश के बाद कई-कई दिनों तक पानी भरा
    रहता है। मंगलपुर अंडरपास   से लेकर भगवानपुर चौराहे तक मेन सड़क होने के चलते इस रास्ते से वाहनों का आवागमन बढ़ रहा है। यहां पर बारिश के पानी की निकासी का पुख्ता प्रबंध किया जाए। बारिश के समय अंडरपास तालाब बन जाता है। ऐसे में वाहन चालकों, किसानों को लाइन पार कर के आने-जाने के लिए मजबूर है। यहां पर पानी की निकासी की व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि परेशानी दूर हो। वही मीडिया कर्मी ने आई डबलू आनंद नगर के  मोबाइल पर संपर्क करना चाहा तो उनका मोबाइल रिसीव नहीं हुआ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728