Header Ads

ad728
  • Breaking News

    मजदूर की अचानक मौत से सनसनी

    मजदूर की अचानक मौत से सनसनी

    पिपरौली गोरखपुर । बांसगांव संदेश ।

    गीडा थाना के वसुधा गांव में सोमवार की शाम बबलू गौंड(35) का शव  चार मजदूर लेकर गांव में अचानक पहुंचे। मजदूर की अकस्मात मौत से घर में कोहराम मच गया। क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आनन फानन में गीडा पुलिस मौके पर पहुंच को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी।
    बताते चले की गीडा थाना के बसुधा गांव के बबलू गौंड(35) पुत्र स्व सीताराम  जो पेशे से मजदूर थे।दस दिन पूर्व खजनी थाना के नंदापार गांव के एक ठेकेदार के सौजन्य से संतकबीरनगर जनपद के महुली थाना के हरिहरपुर गांव में मजदूरी करने गये थे।दस दिन से वह वहीं पर रहकर मजदूरी किया करते थे।रोजाना इनकी परिवारजनों से बातचीत भी होती थी पर आज परिवारजनों से इनकी कोई बातचीत नहीं हुई थी।अचानक आज शाम वहां के चार मजदूर इनका शव लेकर इनके घर बसुधा गांव पहुंचे  तो घर में हाहाकार मच गया,शव पहुंचाने आए मजदुरों का कहना था कि आज यह काम पर नहीं पहुंचे थे,काफी देर बाद इनके कमरे में पहुंचा गया तो यह अचेत अवस्था में पड़े थे,पास के अस्पताल में इनको ले जाया गया तो डाक्टरों ने इनको मृत घोषित कर दिया। मृतक बबलू गौंड के पिता का तीन वर्ष पूर्व देहांत हो चुका है,यह दो भाईयों में बड़े थे,इनकी चार संतान है। दोनों  लड़के बड़े हैं मोहन (१२) और आयुष (10) और दोनों लड़कियां छोटी हैं प्रिया और तन्नु। बड़ा लड़का कक्षा आठ में पढता है।इस संबंध में गीडा एस एच ओ योगेंद्र कुमार राय ने बताया कि शरीर पर कहीं चोट का निशान नहीं दिख रहा है,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728