Header Ads

ad728
  • Breaking News

    संत श्री गोरा कुंभार की ७५७ वीं जयंती मनाई गई



    पनवेल नवी मुंबई। बांसगांव संदेश। संत श्री गोरा कुंभार प्रतिष्ठान सामाजिक संस्था के तत्वावधान में प्रजापति कुंभार समाज के अराध्य दैवत संत शिरोमणी संत श्री गोरा कुंभार (गोरोबा काका) की ७५७ वीं जयंती एवं आषाढ़ी एकादशी संयुक्त रूप से बुधवार १७ जुलाई को संत श्री गोरा कुंभार मंदिर, कुंभारवाड़ा, पनवेल में श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाई गई। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर भजन कीर्तन का आयोजन भी किया गया था। भजन गायकों ने भक्ति से सराबोर भजन प्रस्तुत कर भक्तों एवं श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। विठ्ठल विठ्ठल विठ्ठला, हरि ओम विठ्ठला! की जय जय कार से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा। मंदिर में सुबह अभिषेक आरती के साथ ही लोगों का आना जाना शुरू हो गया था। शाम होते होते बड़ी संख्या में भक्तगण पहुंच गए थे। जयंती के उपलक्ष में जरूरतमंद बच्चों को मान्यवरों द्वारा नोटबुक भी वितरित किया गया।
    शाम को महाआरती में बड़ी संख्या में बच्चे, महिलाएं एवं भक्तगण उपस्थित थे। आयोजकों द्वारा भक्तों के लिए फल आदि (फलाहार) की भी व्यवस्था की गई थी। प्रजापति समाज विकास मंडल संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सी.पी. प्रजापति ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य रूप से किरण गंगाराम कलवेकर (अध्यक्ष), रितेश सदाशिव पनवेलर (कार्याध्यक्ष), प्रसाद राजेंद्र पनवेलकर (उपाध्यक्ष), अडो. आशीष विजय पनवेलकर (सचिव), नरेंद्र गोपीनाथ पनवेलकर (खजिनदार), सौ.मानसी नरेंद्र पनवेलकर, सौ. समीक्षा किरण कलवेकर, सौ.पूनम यतिश कुंभार, सौ. ज्योती कपिल कलवेकर सहित सभी कार्यकारिणी के सदस्यों ने मेहनत किया।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728