Header Ads

ad728
  • Breaking News

    कर्मचारियों ने गेट मीटिंग कर दिखाया दम

    कर्मचारियों ने गेट मीटिंग कर दिखाया दम


    गोरखपुर बांसगांव संदेश। गोरखपुर 15 जुलाई प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद शाखा गोरखपुर ने आज डिप्लोमा इंजीनियरिंग संघ भवन पर एक बैठक/ गेट मीटिंग कर सरकार से अपनी मांगे पूरी करने का अनुरोध किया, बैठक की अध्यक्षता डिप्लोमा इंजीनियरिंग संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष इंजीनियर राम समुझ और संचालन राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल  ने किया,बैठक में मुख्य अतिथि परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव और विशिष्ठ अतिथि पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद राय जी उपस्थित रहे। कर्मचारी नेताओं ने बताया कि प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर निम्नलिखित मांगो को लेकर कल दिनांक 16 जुलाई को जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार एवं मा०वित्त मंत्री भारत सरकार तथा माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को ज्ञापन दिया जायेगा उसी को सफल बनाने के लिए आज हम सब गेट मीटिंग/प्रदर्शन कर रहे हैं और मांगे पूरी होने तक यह संघर्ष जारी रहेगा।

    विशिष्ठ अतिथि पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री श्री विनोद राय ने बताया कि आज वित्त मंत्रालय में अपरान्ह 3:00 बजे नेशनल काउंसिल स्टाफ साइड के लीडर डॉ एम राघवैया और कामरेड शिव गोपाल मिश्र की अध्यक्षता में बैठक हो रही है जिसमे सभी विभागों के सीनियर लीडर मौजूद रहेंगे। कर्मचारी नेताओं ने बताया कि हम सभी निम्न मांगो का ज्ञापन मा० प्रधानमंत्री, व वित मंत्री भारत सरकार को तथा मा० मुख्यमंत्री उप्र को भेजेंग:–

    .                     *केन्द्र सरकार से मांग*
    (1) पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल किया जाए।
    (2) कोरोना काल में डेढ़ वर्ष के फ्रिज डीए का एरियर दिया जाए।
    (3) फिटमेंट फैक्टर 2.68 से बढ़ाकर 3.67 किया जाए।
    (4) आठवें वेतन आयोग के लिए समिति का गठन किया जाए।
    (5) महंगाई भत्ता 50’/. हो गया है उसे मूल वेतन में जोड़ा जाए।
    (6)संविदा आउट सोर्सिंग समाप्त किया जाए ।
    (7) वेतन विसंगति समाप्त किया जाए।
    (8) पेंशनरों को प्रत्येक 05 वर्ष पर 5’/. अतरिक्त महंगाई भत्ता दिया जाए।
    (9) पेंशनरों को रेल किराया में रियायत पुन: प्रारंभ किया जाए।
    (10)सभी विभागों के रिक्त पदों पर नियमित भर्ती किया जाए। 

    .            *राज्य सरकार से मांगे*
    (1) पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करें या प्रदेश सरकार के तरफ से केंद्र सरकार को इसका प्रस्ताव भेज कर इसे इसी बजट सत्र में लागू कराएं।
    (2) कोरोना काल में सभी निलंबित भत्तों को बहाल किया जाए।
    (3) नगदीकरण व्यवस्था बहाल किया जाए।
    (4) वेतन विसंगति समाप्त किया जाए ।
    (5) प्रदेश के सभी रिक्त पदों पर नियमित भर्ती किया जाए।
    (6) संविदा आउट सोर्सिंग समाप्त किया जाए।
    (7) पदोन्नति की कार्यवाही शीघ्र पूरा किया जाए।
    (8) कैशलेश चिकित्सा में ओपीडी को भी शामिल किया जाए।
    (9) पेंशनरों को सरकारी बस किराया में रियायत दिया जाए।
    (10) सहमति बनी लम्बित मांगो का शाशना देश जारी किया जाए। 
    इस अवसर पर रूपेश कुमार श्रीवास्तव मदन मुरारी शुक्ल ई० राम समुझ राजेश सिंह ई० राम किशुन वरूण वर्मा बैरागी पण्डित श्याम नारायण शुक्ल अशोक पांडेय कृष्ण मोहन गुप्ता अनूप कुमार इजहार अली रामधनी पासवान जामवंत पटेल फुलई पासवान ओंकार नाथ राय प्रभु दयाल सिन्हा सुभाष पांडेय सौरभ श्रीवास्तव इंदजीत दूबे रामदेव बिकाऊ छोटेलाल और पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ से विनोद राय दीपक चौधरी देवेश सिंह ईश्वर चन्द विद्यासागर अभय तिवारी सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728