Header Ads

ad728
  • Breaking News

    एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किया पौधरोपण

    एक पेड़ मां के नाम


    जंगल कौड़ियां गोरखपुर। बॉस गांव संदेश। जंगल कौड़ियां ब्लॉक पर खंड विकास अधिकारी और सहायक विकास अधिकारी(पंचायत) जंगल कौड़ियां के आवाहन पर ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर आशीष कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में ग्राम पंचायत जंगल कौड़ियां में दो-दो छायादार पौधा लगाकर उसकी देखभाल एवं पौधे को जीवित रखने की शपथ ली। ग्राम पंचायत में वृक्षारोपण का कार्य किया है एक पौधा देश के नाम एक पौधा मां के नाम लगाया गया सभी कर्मचारियों ने ब्लॉक जंगल कौड़ियां गोरखपुर को ग्रीन व क्लीन बनाने का संकल्प लिया वृक्ष लगाने के साथ-साथ वृक्ष को भी बचाने का संकल्प लिया और कहा कि  आज जिस तरह से विश्व में बढ़ती जनसंख्या और तेजी से पेड़ों की कटान से जहां धरती विरान हो रही है और  पर्यावरण संतुलन तेजी से बिगड़ रहा है उसको बनाये रखने के लिए धरती को हरियाली में परिवर्तित करने के लिए जीवन दायी वहुवर्षीय पौधे लगाना अति आवश्यक है गरिमा दस्ता के राजकुमार ने कहा कि एक वृक्ष 100 पुत्र के समान जिक्र करते हुए कहा कि एक पौधा 100 पुत्र के समान माना जाता है। वृक्ष के कमी से सांस लेने में कठिनाई हो रही है। वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ एक-एक पौधा लगाकर के अपने ग्राम पंचायत को हरा भरा बनाने का संकल्प लिया उक्त कार्यक्रम में ब्लॉक को- ऑर्डिनेटर आशीष कुमार श्रीवास्तव, गरिमा दस्ता के राजकुमार, सोमनाथ, सुग्रीव, अजय कुमार, विनय पंचायत सहायक ममता गुप्ता आदि लोगों ने वृक्षारोपण किया।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728