Header Ads

ad728
  • Breaking News

    नलकूप का पाइप फटने से सड़क पर जल जमाव, ग्रामीणों का प्रदर्शन

    *नलकूप का पाइप फटने से सड़क पर जल जमाव ग्रामीणों का प्रदर्शन* 



     *हरपुर-बुदहट* बांसगांव संदेश सहजनवा ब्लाक के हरपुर- जबरैला विस्खोहर मार्ग से सटे नलकूप का पाइप फटने से सड़क पर हो रहे जल जमाव को लेकर बुधवार को दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने सड़क पर खड़े होकर प्रदर्शन किया। और नलकूप विभाग से फटे पाइप को ठीक कराने की मांग किया। ग्रामीणों का आरोप है कि बरसात के मौसम में वैसे ही सड़क पर जल जमाव बना रहता है, लेकिन नलकूप का पाइप करीब एक माह से फटा हुआ है। कई बार जेई से फटे पाइप को ठीक कराने के लिए शिकायत किया गया लेकिन अभी तक ठीक नही कराया गया। फटे पाइप की वजह से पूरा पानी सड़क पर आकर जमा हो रहा है। राहगीर उसी कीचड़ से होकर गुजर रहे हैं। स्कूली बच्चे और राहगीर भी कीचड़ में गिर कर घायल हो रहे हैं। लेकिन शिकायत के बावजूद विभाग का कोई जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहा है। ग्रामीणों ने फटे हुए पाइप को बदलने की मांग किया है। इस संबंध में अवर अभियंता नलकूप जशवंत सिंह ने कहा कि मौसम ठीक होने पर पाइप को बदल दिया जायेगा। प्रदर्शन करने वालो में सुनील कुमार गुप्ता,माखन लाल, दीपचंद यादव, दिनेश कुमार,राजकिशोर,संजय,भजन, रंजीत गुप्ता,सुरेंद्र यादव सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728