Header Ads

ad728
  • Breaking News

    सड़क में गड्ढे व जलभराव हादसों को दे रहा निमंत्रण, कीचड़ से होकर जाने को मजबूर हैं लोग


    रूद्रपुर दुग्धेश्वरनाथ रोड से रामचक गाँव में जाने वाली सड़क में गड्ढे व क्षतिग्रस्त नालियां खोल रहीं विकास की पोल


    रूद्रपुर देवरिया।बांसगांव संदेश
    रूद्रपुर दुग्धेश्वरनाथ रोड से रामचक गांव में जाने वाली सड़क टूट कर गड्ढे में तब्दील हो गई है । क़रीब एक साल पहले सड़क के किनारे बनी नाली की खुदाई करके जलनिगम द्वारा वाटर सप्लाई की पाईप डालकर वैसे ही छोड़ दिया गया, जिससे नाली पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है । नालियों का पानी सड़क पर जमा होने से हमेशा सड़क पर कीचड़ व जलभराव बना रहता है । जिससे इस रास्ते से आने-जाने वाले लोगों व स्कूली बच्चों के लिए सांसत बना हुआ है । इस सड़क से गुजरने वाला राहगीर अथवा छात्र कब दुर्घटना का शिकार हो जाए कहा नहीं जा सकता। अभी बीते शुक्रवार को मोटराइज्ड ट्राई साईकिल सवार दिव्यांग उस गड्ढे में फंस गया । एक ग्रामीण द्वारा धक्का देकर उसे निकाला गया, गनीमत रहा कि कोई दुर्घटना नहीं हुई । ग्राम मरकरी निवासी दिव्यांग सचिन सिंह मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल से गाँव-गाँव जाकर मोबाइल कम्पनियों के सिम सेल करने का कार्य करता है । उसने बताया कि करीब चार-पाँच वर्षों से इस सड़क पर हमेशा कीचड़युक्त पानी भरा रहता है । वहीं बारिस होने पर दो से तीन फीट पानी लग जाता है । बता दें कि यहाँ पास में ही प्रत्युष विहार स्कूल संचालित होता है, जहाँ नित्य बच्चे उसी रास्ते से स्कूल आते-जाते हैं, जो आये दिन कीचड़ की वजह से गिरकर चोटिल होते हैं । खासकर महिलाओं व बच्चियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। गड्ढों में तब्दील सड़क पर जलजमाव के कारण स्कूली छात्राओं की परेशानी का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। छोटे-छोटे बच्चे भी इसी कीचड़ भरे सड़क से होकर स्कूल जाते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहाँ नियमित रूप से नाली की सफाई भी नहीं होती है, जिसके कारण पानी की निकासी बंद है। पानी जमा होने से लोगों में संक्रमण की बीमारी फैलने का भी डर बना है । जलनिकासी की मुकम्मल व्यवस्था नहीं होने के कारण आस-पास के लोगों को हमेशा इस परेशानी से गुजरना पड़ता है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728