Header Ads

ad728
  • Breaking News

    जल भराव वाले स्थान पर पंपिंग सेट लगाया जाए_ महापौर

    *जल भराव वाले स्थान पर पंपिंग सेट लगाया जाए_ महापौर*



    *मलिन बस्तियों में ट्राई साइकिल से कूड़ा कलेक्शन का कार्य किया जाए _नगर आयुक्त*


    गोरखपुर ।महापौर  एवं नगर आयुक्त की अध्यक्षता में जोन 1,2 मे नल नाली सफाई एवं डोर-डोर कूड़ा कलेक्शन के संबंध में बैठक की गई बैठक में हनुमान यादव नामक ड्राइवर को डोर-डोर कूड़ा कलेक्शन में कलेक्शन चार्ज में जमा करने पर फिर करने हेतु निर्देश दिया गया तथा वार्ड संख्या 23 में डोर-डोर कूड़ा चालक जितेंद्र को सेवा से हटा दिया गया तथा मेट धर्म को वार्ड से हटाए जाने हेतु निर्देश दिया गया पार्षद जुगनू सिंह द्वारा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन सही से करने हेतु आने वाली कमियों के संबंध में चर्चा की गई एवं आवश्यक सुझाव दिए गए वार्ड में गाड़ी खड़ा करने हेतु स्थान चयनित करने हेतु भी निर्देश दिए गए जहां-जहां प्राइवेट फॉर्म द्वारा डॉट टू डोर पूरा कलेक्शन का कार्य किया जा रहा है उन प्राइवेट फार्मो पर जुर्माना लगाया जाए पूरा कलेक्शन हेतु घरों की संख्या 300 से ऊपर की जाए मलिन बस्तियों में ट्राई साइकिल से कूड़ा कलेक्शन का कार्य किया जाए कमर्शियल एरिया में रात में सफाई की व्यवस्था की जाए एवं यूजर चार्ज भी वसूले जाएं वार्डों में लगने वाले बाजारों व खेलों से भी कूड़े का कलेक्शन किया जाए जल भराव ना हो इसके लिए लगातार सफाई होती रहे आवश्यकता पड़ने पर स्लैबों को तोड़कर नल की सफाई का कार्य किया जाए वर्तमान में जल भराव वाले स्थान पर पंपिंग सेट लगाया जाए सफाई कर्मचारी हेतु गर्मियों की ड्रेस का वितरण शीघ्र किया जाए एवं नाला गैंग के लिए शूज वी आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए जाएं समस्त सुपरवाइजर नालों की सफाई करते समय  पार्षद गणों के साथ नाला सफाई का फोटो ग्राफ ग्रुप में अवश्य डालें जिससे पता चल सके कि माननीय पाषर्दगढ़ की उपस्थिति में नल की सफाई का कार्य हो रहा है समस्त सफाई कर्मचारियों को रेनकोट उपलब्ध किया कर दिया गया है सभी कर्मचारियों को बारिश के समय रेनकोट पहनकर आने हेतु निर्देश दिया गया

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728