Header Ads

ad728
  • Breaking News

    जे ई के रवैये से विद्युत उपभोक्ता त्रस्त




    गोला गोरखपुर। बांसगांवसंदेश।विद्युत उपकेंद्र पकड़ी के अन्तर्गत आने वाले ग्राम सभा गडरी के हरिजन बस्ती के लोग अपने जे ई के मनमाने रवैया से आक्रोशित हैं ।आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को अपने टोले में लगे ट्रांसफार्मर के पास धरना प्रदर्शन कर जेई के खिलाफ आक्रोश जताया ।  
     धरना प्रदर्शन करने वाले हरिजन टोले के राम बहाल, हरिलाल,जगरनाथ,सुदर्शन, कृपाल, मंटू,धर्मेंद्र, रंजीत,सुबास, जगलाल,द्वारिका लाल आदि का कहना है कि हमारा 40 घर का टोला है। सरकार के नई योजना के तहत हमारे टोले में खभों पर उपभोक्ताओं को कनेक्शन देने के लिए 2020में चार तार की केबिल बिछाई गई है। लेकिन जे ई के बदमाशी के चलते कहने के बावजूद कनेक्शन नहीं दिया गया। 40 वर्ष पूर्व लगा तार जर्जर हो गया है । जो बार बार टूट कर गिरता रहता है। लाइन फाल्ट होती रहती है। फाल्ट लाइन तभी ठीक होता है जब उनको पहले सुविधा शुल्क पहुँचाया जाता है। इस उमस भरी गर्मी में हम लोगों का जीना हराम हो गया है। केबल से कनेक्शन मिल जाता तो हमेशा लाइन फाल्ट नहीं होता। जेई मंशा राम का कहना है कि जिस समय केबिल बिछा इन लोगों को उसी समय कनेक्शन ले लेना चाहिए था। यह बात अब मेरे संज्ञान में आया है । पता लगा कर समस्या का समाधान करवाता हूं।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728