Header Ads

ad728
  • Breaking News

    हरा भरा हो गीडा अपना ,यही है केयान इंडस्ट्रीज का सपना

    "हरा भरा हो गीडा अपना" यही है केयान इंडस्ट्रीज का सपना 


     


    सहजनवा/गोरखपुर बांसगांव संदेश, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज के मिशन हरियाली जिसमे प्रदेश में पैंतीस करोड़ पौधे लगाए जाने का अभियान शुरू हो चुका है ,इस अभियान में भागीदारी करते हुए केयान डिस्टीलिरी प्राइवेट लिमिटेड ने जहां पूरे उत्साह , उमंग, उल्लास पूर्वक कंपनी परिसर में आम ,अमरूद, मौसमी,कदम,छितवन के साथ छायादार पौधे लगाए वहीं कम्पनी द्वारा अंगीकृत विद्यालय कुवावल खुर्द पूर्व माध्यमिक विद्यालय के परिसर में भी आम,अमरूद, मौसमी,निबू सहित विभिन्न प्रकार के औषधीय गुणों वाले पौधे लगाए। इस अवसर पर कम्पनी के महाप्रबंधक एपी मिश्रा ने पौधों के समुचित विकास के साथ उनकी देख भाल की पूरी जानकारी के साथ सभी को अपने अपने घर भी पौध रोपण को प्रेरित किया गया। पीएम मोदी जिनके संदेश पर पूरा देश राष्ट्रव्यापी पौधरोपण कार्यक्रम समारोह की तरह चला रहा है,एक ,वृक्ष मां के नाम ,,इस बड़े अभियान का हिस्सा बनते हुए केयान डिस्टीलिरी प्राइवेट लिमिटेड के एमडी विनय कुमार सिंह ने जहां विद्यालय को गोद लिया वहीं पावन परिसर को फलदार पौधों से भर कर इस पुनीत कार्यक्रम में गीडा सेक्टर छब्बीस के लिए भी हरियाली की दिशा में बढ़ते कदम को अदभुत बताते हुए जलवायु परिवर्तन के खतरों को रोकने की दिशा में मुख्यमंत्री जी के प्रयासों को भागीरथ प्रयास बताते हुए सभी से इसमें संकल्पित होकर आगे आने का आह्वान किया। एजीएम एच आर अमित पांडेय ,प्रबंधक प्रशासन आत्मा नंद सिंह, विकास त्रिपाठी , आशीष कुमार सिंह ने विद्यालय पर स्वतः गड्ढे खोदकर आम,अमरूद , मौसमी के अट्ठाइस पौधे लगाए जिससे पूरे परिसर की रौनक देखने लायक हो गई। क्षेत्रीय प्रदूषण विभाग के साथ वन विभाग सहजनवा के रेंजर अखिलेश तिवारी जी के साथ वन दरोगा आशुतोष तिवारी को अच्छे पौधे उपलब्ध करवाने की लिए हृदय से आभार प्रकट करते हुए प्रबंधक प्रशासन आत्मा नंद सिंह ने सेक्टर छब्बीस को पूरी तरह हरा भरा करने के अभियान की सराहना करते हुए कहा की आने वाले वक्त में स्वच्छता और हरियाली के लिए रोल मॉडल बनेगा।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728