Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गन्ना विभाग सरदार नगर द्वारा ग्राम स्तरीय सर्वे सट्टा प्रदर्शन आरंभ

                   
    धनंजय पांडेय 
    चौरी चौरा गोरखपुर। 
    वरिष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक सरदारनगर सतीश सिंह ने बताया कि पेराई सत्र 2024-  25 के लिए गन्ना सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण हो चुका है।






    20 जुलाई से 30 अगस्त तक ग्राम स्तरीय सर्वे सट्टा प्रदर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत गन्ना विभाग किसानों को उनके गन्ना सर्वे एवं सट्टे से संबंधित 63 कालम पर आंकड़े दिखाकर उनकी संतुष्टि प्राप्त करेंगा। यदि किसी किसान को 63 कलम से संबंधित आंकड़ों पर आपत्ति है तो उसका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण तत्समय ही किया जाएगा। किसान सर्वे सट्टा प्रदर्शन में अपनी कृषि योग्य भूमि ,गन्ना क्षेत्रफल ,गन्ना प्रजाति ,मोबाइल नंबर, बेसिक कोटा ,बैंक खाता आदि महत्वपूर्ण सूचनाओं का भली-भांति अवलोकन करने व त्रुटि की दशा में गन्ना पर्यवेक्षक को संबंधित अभिलेख एवं प्रार्थना पत्र देकर मौके पर ही संशोधन करा ले ।ग्राम स्तरीय सर्वे सट्टा प्रदर्शन तथा आपत्तियों का निस्तारण राजस्व अभिलेख एवं घोषणा पत्र से सर्वेक्षित गन्ना क्षेत्रफल का मिलन 20 जुलाई से 30 अगस्त तक होगा।  प्री कैलेंडर तैयार करना तथा ई गन्ना एप व वेबसाइट पर ऑनलाइन 1 से 10 सितंबर तक उपलब्धता की जाएगी । समिति स्तरीय सर्वे सट्टा प्रदर्शन मेला एवं आपत्ति निस्तारण 11 से 30 सितंबर तक किया जाएगा ।अंतिम कैलेंडर तैयार करना, ई गन्ना एप व वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्धता चीनी मिल चलने से एक सप्ताह पूर्व की जाएगी ।जो किसान ग्राम स्तरीय सर्वे सट्टा प्रदर्शन के दौरान मौके पर उपस्थित नहीं हो पा रहे हैं उनके लिए गन्ना विभाग कार्यालय सरदार नगर में सर्वे  सट्टा आपत्ति काउंटर और इंक्वारी टर्मिनल स्थापित है। पेराई सत्र 2024 25 के लिए 30 सितंबर तक बनाए गए सदस्यों को ही गन्ना आपूर्ति की सुविधा मिलेगी। वह किसान जो गाने की खेती करते हैं लेकिन समिति के सदस्य नहीं हैं ग्राम स्तरीय सर्वे सट्टा प्रदर्शन के दौरान गन्ना समिति के नए व वारिस सदस्यता हेतु भी किसानों से आवेदन लिए जाएंगे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728