Header Ads

ad728
  • Breaking News

    निकला दसवीं मोहर्रम का जुलूस, सुरक्षा के बीच कर्बला में सुपुर्दे खाक हुईं ताजिया

    निकला दसवीं मोहर्रम का जुलूस, सुरक्षा के बीच कर्बला में सुपुर्दे खाक हुईं ताजिया


    पीपीगंज गोरखपुर। बॉसगांव संदेश। नगर पंचायत पीपीगंज में बुधवार को मोहर्रम की दसवीं तारीख को शहीद-ए-आजम हजरत सैयदना इमाम हुसैन व उनके साथियों की शहादत को याद करते ताजिया जुलूस निकाला गया। जुलूस जंगल झाझवा पोखर पर पहुंचकर समाप्त हुआ जहां, शहीदा ने कर्बला को खिराज-ए-अकीदत पेश करने के बाद ताजियों को सुपुर्दे खाक किया गया।  
    बुधवार को इमाम हुसैन व उनके जांनिसारों के इसाले सवाब के लिए इमाम चौकों व घरों में कुरआन ख्वानी, फातिहा ख्वानी व दुआ ख्वानी हुई। अकीदतमंदों में लंगर बांटा गया। शाम को जिन्होंने दसवीं मोहर्रम का रोजा रखा था, उन्होंने मगरिब की अजान पर रोजा खोला।


    दसवीं मोहर्रम को नगर पंचायत पीपीगंज,बंजारा टोला, बगहीभारी,हरपुर, रमवापुर, गोलीगंज, तिघरा, बढ़या रोड सहित तमाम इमाम चौकों से जुलूस निकले।
    जुलूस सुबह से ही सड़कों पर दिखाई देने लगे थे। पुरानी नगर पंचायत चौकों पर रखे गए छोटे-छोटे ताजिया दिन में ही कर्बला में दफन कर दिए गए जबकि, बड़े ताजियों के जुलूस सारी रात सड़कों पर दिखाई दिए। देर रात निकलने वाली लाइन की ताजिया का जुलूस मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। यह जुलूस भगवानपुर, ताज हॉस्पिटल, मेन चौराहा,प्रभा तिराहा, बापू इंटर कॉलेज, बढ़या रोड, होते हुए वापस मेन मार्केट चौकों पर गया।
    सभी मेन मार्केट चौकों से जुलूस निकलकर बढ़या रोड पर पहुंचे। वहां से जंगल झाझवा पोखरे पर पहुंचे। ताजिया दफन करने के बाद जुलूस पुन: अपने-अपने इमाम चौकों पर पहुंचकर समाप्त हुआ। जुलूस का केंद्र में मेन चौराहा पीपीगंज रहा।
    ताजिया व रौशन चौकियों में देश और दुनिया की झलक देखने को मिली। गेहूं की ताजिया ने भी लोगों का ध्यान खींचा। जुलूस में शामिल अलम, राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा, और ढोल-ताशे भी लोगों को अपनी ओर खींचने में कामयाब रहे। बेहतरीन ताजिया, जुलूस व अखाड़ों को पुरस्कृत किया गया। नगर पंचायत पीपीगंज में जंगल झाझवा पोखरा स्थित मेले में खूब चहल-पहल रही। वही जुलूस में जावेद सभासद मो जावेद, शनि जायसवाल, मो अताउल्लाह ,गुलाब मोहम्मद ,राजेश उर्फ राजू मद्धेशिया चेयरमैन लक्ष्मण विश्वकर्मा ,वा शहजादे उर्फ लाली अशफाक,शाबीर उस्ताद रहमुल्लाह,रिंकू भाई ,अबरार भाई,अजीमुल्ला ,शाहमुहम्मद, मुन्ना भाई, अलताफ अंसारी, जलालुद्दीन शामीर भाई रुई वाले, सभासद जवाहिर निषाद , सलीम भाई मौजूद रहे। वही थानाध्यक्ष के द्वारा जुलूस और मेले में फोर्स की उचित व्यवस्था भी की गई।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728