Header Ads

ad728
  • Breaking News

    नि:शुल्क दंत शिविर का हुआ आयोजन

    निःशुल्क दन्त शिविर का हुआ आयोजन 




     सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश डेंटल हेल्थ या ओरल हेल्थ किसी भी व्यक्ति के जीवन का एक अभिन्न अंग है। लोग अक्सर अपनी ओरल हेल्थ को लेकर काफी असहज रहते है और इसकी ओर ज्यादा ध्यान नहीं देते है। इसके अलावा लोगों में ओरल हेल्थ को लेकर काफी ज्यादा भ्रांतियां भी है, जैसे दांत साफ करवाने से दांत कमजोर हो जाते है या दांत निकलवाने से आंखे कमजोर हो जाती है आदि। लोग अपने दांतों की सफाई को लेकर भी ज्यादा ध्यान नहीं देते है, जिसके बारे में लोगों का जागरूक होना बहुत जरूरी है उक्त बातें शनिवार को बेला पब्लिक स्कूल गोरखपुर मे मिशन पायरिया मुक्त अभियान के तहत निशुल्क दन्त चिकित्सा शिविर में डाक्टर आशीष प्रताप मल्ल ( लेक्चरर पूर्वांचल इंस्टीटयूट आफ डेंटल साइंस गोरखपुर व सीईओ मिशन पायरिया मुक्त अभियान ) ने कहा। उन्होंने बताया कि ओरल हेल्थ या डेंटल हेल्थ किसी भी व्यक्ति के जीवन का एक अभिन्न अंग है।शरीर में किसी भी तरह के खान पान का केवल एक मात्र रास्ता है, जो हमारा मुंह है। इसलिए अपने दांतों सहित मुंह की सेहत का ख्याल रखना बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है। खासकर बच्चों के दाँतो का केयर अभवाको को जादा करना चाहिए, अभिवाको को ध्रूमपान व पानमसाल सिगरेट बीड़ी गुलमंजन शराब गुटका इत्यादि के सेवन से बचना चाहिए । शिविर का उद्घाटन राम किशन पांडेय ( निदेशक बेला पब्लिक स्कूल) ने करा। विद्यालय के सचिव शिवम सिंह जी ने डाक्टर आशीष प्रताप मल्ल जी के ओरल हेल्थ जागरूपता अभियान की सराहना करा व चिकित्सकों को पुष्प भेंट देकर स्वागत किया। प्रधानाचार्य शिवम भटवाल व शिक्षकगण उपस्थित रहे । शिविर में नवीन सिंह मेडिकल रिपंरजेटिवमैनकाइंड फार्म, नागेन्द्र सिंह फिगारो फार्मा, शिवम श्रीवास्तव मेडिकल रिपंरजेटिव इंडिगो वारेन , गगन सिंह राजपूत इमोफारम व संदीप कुमार फार्मासिसट सिटी डेंटल हॉस्पिटल एण्ड इम्प्लांट सेन्टर सहजनवाॅ उपस्थित रहे । विद्यालय मे लगभग 458 बच्चों के दाँतो का निशुल्क परीक्षण किया गया व टूथपेस्ट दिया गया। बच्चों को ब्रश तकनीकी की जानकारी दी गई व फास्टफूड के सेवन कम से कम करने की सलाह दी गई ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728