Header Ads

ad728
  • Breaking News

    पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित विकल्प तीन प्रतियों में ए बी एस ए को शिक्षको ने सौपा



    गोला गोरखपुर। बांसगांवसंदेश।  खण्ड शिक्षा कार्यालय गोला पर सोमवार को  ए बी एस ए  उदयभान राय की उपस्थिति में 2004 बैच के शिक्षकों  को पुरानी पेंशन योजना से अच्छादित होने का विकल्प तीन प्रति में  जमा कराई गई ।जो खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय को प्रेषित किया जाना है । शिक्षकों के 20  वर्षों के लम्बे संघर्ष के बाद प्राप्त हुवा! गोला ब्लॉक से 27 शिक्षकों के  पुरानी पेंशन स्कीम के तहत पत्रावली जमा कराई गयी, शिक्षकों ने आपस में मिठाइयांँ बाट कर एक दूसरे काअभिवादन किया, ए आई पी‌टी एफ प्रदेश कार्यकारणी सदस्य डॉ. अजय शुक्ला व विशिष्ट बीटीसी के प्रदेश महामंत्री  तारकेश्वर शाही के नेतृत्व में  बी ई ओ गोला को यह फ़ाइल तीन सेटों में देकर उसका किसी विंग भी प्राप्त किया गया! दूरभाष के माध्यम से जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरेकृष्णा दुबे ने  ब्लॉक के सभी पुरानी पेंशन प्राप्त शिक्षकों को बधाई और उनके मंगल की कामना की एवं परिषद में नव नियुक्त शिक्षकों के लिए ओपीएस प्राप्त होने तक यह संघर्ष जारी रहेगा।उक्त कर्यक्रम में  शशिकांत त्रिपाठी अखिलेश्वर मिश्रा रणधीर सिंह, अनिल भारती, , मिथलेश राय,सुधाकर दुबे,विपिन कुमार मिश्र,मृत्युंजययादव, , रीता यादव,महिमा सिंह,राजेश्वरी,कुसुम लता,अतुल कुमार गुप्त,सुनील राय,दुर्गेश वर्मा,सतीश सिंह,सरयू शरण,धर्मेंद्र सिंह,कुमैल अशरफ,विनोद कुमार भास्कर,शोभित श्रीवास्तव,दुर्गेश त्रिपाठी,चंद्रभूषण यादव, छोटक प्रसाद, सहित भारी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे!इस इतिहासिक सफलता पर सभी ने संगठन के संघर्षों को याद किया वो बुढ़ापे की लाठी को मिलने पर हर्ष व्यक्त किया!

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728