Header Ads

ad728
  • Breaking News

    अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ की जाएगी कड़ी कार्रवाई-सीओ कोतवाली

    *क्षेत्राधिकारी कोतवाली ओंकार दत्त तिवारी ने किया कार्यभार ग्रहण*

    *अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ की जाएगी कड़ी कार्रवाई-सीओ कोतवाली*

    गोरखपुर। नवागत क्षेत्राधिकारी कोतवाली ओंकार दत्त तिवारी ने मंगलवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
    2018 बैच के पीपीएस अधिकारी ओंकार दत्त तिवारी मूल रूप से बनारस के रहने वाले हैं एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने उन्हें क्षेत्राधिकारी खजनी से  क्षेत्राधिकारी कोतवाली बनाया है। मीडिया से बात करते हुए नवागत क्षेत्राधिकारी कोतवाली ओंकार तिवारी कहा कि शासन की मंशा के अनुसार अपराध एवं अपराधियों पर शिकंजा करने के लिए पुलिस द्वारा समय-समय पर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। कोतवाली सर्कल के सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में सतर्क और सजग रहे थाने पर आने वाली फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनकर उसका निस्तारण किया जाए ,एसएसपी महोदय के दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाएगा कोतवाली सर्किल में व्यापारिक प्रतिष्ठान ज्यादा है लोगों को जागरूक भी किया जाएगा की कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई दे तो उसकी सूचना पुलिस को दे अगर कोई व्यक्ति अपने आप को पुलिस वाला बताकर आपकी चैकिंग करता है तो इसकी सूचना पुलिस को दे। पुलिस आपकी सुरक्षा में सदैव तत्पर है। फरियादियों के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले हुए वह कार्यलय पर आकर अपनी समस्याओं को बताएं उसका निस्तारण किया जाएगा और क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे इसका पूरा प्रयास किया जाएगा।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728