Header Ads

ad728
  • Breaking News

    ई पास मशीन राशन वितरण के दौरान हुई ब्लास्ट


    रुद्रपुर देवरिया। बांसगांव संदेश
    ई पास मशीन राशन वितरण के दौरान हुई ब्लास्ट
    देवरिया जिले के चिउरहा खास एक गांव में राशन वितरण के दौरान ई-पाश मशीन में जोरदार ब्लास्ट हो गया। जिससे अफरा-तफरी का स्थिति बन गई। इस दौरान राशन लेने आए कई कारण धारक भी मौजूद थे। ब्लास्ट इतना तेज था।कि ग्रामीण दहशत में आ गए। बैतालपुर ब्लॉक के चिउरहा खास गांव में कोटेदार रमेश चंद्रगुप्त सोमवार की सुबह राशन वितरण कर रहे थे।इस दौरान कई राशनकार्ड धारक राशन लेने के लिए ई पाश मशीन में अंगूठा लगाने के लिए आए थे। दो चार लोगों ने अभी अंगूठा लगाया था कि ई पॉश मशीन में जोरदार ब्लास्ट हो गया और धू धू कर जलने लगी। अचानक हुए ब्लास्ट से राशन लेने आए ग्रामीण दहशत में आ गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ई पाश मशीन बिस्तर पर रखी थी। ब्लास्ट की चपेट में आकर बिस्तर भी जल गया।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ब्लास्ट इतना भीषण था कि मशीन 3 फीट हवा में उछल गई और धुंआ धुंआ हो गया। आग बुझाते समय एक ग्रामीण का हाथ भी मामूली झुलस गया। विजन टेक कंपनी द्वारा पूरे जिले में कोटेदारों को ई पाश मशीन की आपूर्ति की गई है। कोटेदार ने बताया कि पूरे प्रदेश में पांच मशीनें ब्लास्ट हुई हैं।वहीं ग्रामीण और कोटेदार विजन टेक कंपनी के ई पॉश मशीन पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। इनका कहना है।कि विजन टेक कंपनी घटिया मशीन सप्लाई कर रही है।जो आए दिन कई जगह ब्लास्ट हो रही है। यदि मशीन को नहीं बदला जाता है।तो हम लोग राशन वितरण मैनुअल करेंगे। हम लोग जान से खिलवाड़ नहीं चाहते। सरकार इस मशीनों को तत्काल वापस कराए।
    जिला आपूर्ति अधिकारी संजय पांडेय ने बताया कि सूचना मिलते ही सर्विस प्रोवाइडर कम्पनी को इसकी जानकारी दी गई। कम्पनी के प्रतिनिधि आकर मशीन को ले गए। दूसरी ई पॉश मशीन कोटेदार को उपलब्ध करा दी गई है। संयोग ही था कि वितरण के दौरान लोग कम थे। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। कम्पनी के प्रतिनिधियों ने ब्लास्ट का कारण प्रथम दृष्टया बैटरी का ओवर हिट होना बताया गया।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728