Header Ads

ad728
  • Breaking News

    चोरी का अपराध कारित करने के आरोप में 03 नफर अभियुक्त गिरफ्तार



    *चोरी का अपराध कारित करने के आरोप में 03 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का पायल, बिछुवा, टप्स, डीवीआर, वेट मशीन, 4370 रू0 एवं घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाइकिल व 3 अदद मोबाइल बरामद*

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा चोरी के अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन में व क्षेत्राधिकारी गोला के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बड़हलगंज के नेतृत्व में उ0नि0 अखिलेश कुमार मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 482/2024,धारा- 331(4),305 BNS से संबंधित अभियुक्त 1. इब्राहिम अंसारी पुत्र सिराजुद्दीन अंसारी निवासी ग्राम रामपुर अवस्थी थाना तरकुलवा जनपद देवरिया, 2. आशिक अंसारी पुत्र मुशाहिब अंसारी निवासी बरियारपुर वार्ड नं0 13 थाना बरियारपुर जिला देवरिया व 3. शाहिल अंसारी पुत्र शगीर अंसारी निवासी बरियारपुर वार्ड नं0 13 थाना बरियारपुर जिला देवरिया के कब्जे से 03 जोड़ी पायल, एक जोड़ी बिछुवा, एक जोड़ी टप्स पीली धातु, एक अदद डीवीआर, एक अदद ACE TP-300 वेट मशीन, एक अदद मोटरसाइकिल HF DELX, 3 अदद मोबाइल व 4370 रूपया नगद बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया । उक्त बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में 317(2) BNS की बढ़ोत्तरी की गयी । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । 


    *घटना का संक्षिप्त विवरण-*
    अभियुक्तों द्वारा दिनांक 31.07.2024 की रात्रि में पिडहनी चौराहा स्थित ज्वैलरी की दुकान पर चोरी की घटना कारीत की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 -482/24,धारा- 331(4),305 BNS पंजीकृत कराया गया था । 

    *गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता-*
    1. इब्राहिम अंसारी पुत्र सिराजुद्दीन अंसारी निवासी ग्राम रामपुर अवस्थी थाना तरकुलवा जनपद देवरिया
    2. आशिक अंसारी पुत्र मुशाहिब अंसारी निवासी बरियारपुर वार्ड नं0 13 थाना बरियारपुर जनपद देवरिया 
    3. शाहिल अंसारी पुत्र शगीर अंसारी निवासी बरियारपुर वार्ड नं0 13 थाना बरियारपुर जनपद देवरिया 

    *गिरफ्तारी के अभियोग का विवरण-*
    मु0अ0सं0- 482/2024,धारा- 331(4),305 BNS थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर

    *बरामदगी का विवरण-*
    03 जोड़ी पायल, एक जोड़ी बिछुवा, एक जोड़ी टप्स पीली धातु, एक अदद डीवीआर, एक अदद ACE TP-300 वेट मशीन, एक अदद मोटरसाइकिल HF DELX, 3 अदद मोबाइल व 4370 रूपया नगद

    *गिरफ्तारी की टीम-*
    1. उ0नि0 अखिलेश कुमार थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर 
    2. प्रशिक्षु उ0नि0 तनवीर खान, थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर 
    3. उ0नि0 रविकांत निगम, थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर 
    4. प्रशिक्षु उ0नि0 अनुराग सिंह, थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर 
    5. का0 हनुमान यादव थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर 
    6. का0 पुष्पेन्द्र वर्मा थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728