Header Ads

ad728
  • Breaking News

    लाखों मच्छरों ने किया एक परिवार का जीना दुश्वार


    बारिश के पानी का निकासी न होने से घर के अगल बगल ठहरे पानी मे पैदा हो रहे हैं मच्छर




    डेंगू, मलेरिया, चिकुनगुनिया सहित अन्य गंभीर बिमारियां फैलने की आशंका


    मेरे परिवार के लोग अगर बीमारियों से ग्रसित होते हैं तो पूरी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की : गुड्डू सिंह


    कौड़ीराम गोरखपुर। विकास खण्ड कौड़ीराम मे गोला रोड पर बना नहर धस्की गांव के लोगों के लिए अभिशाप बन गया है। पहले सड़क के किनारे बने खंते से बारिश के पानी का निकासी हो जाता था, लेकिन अब नहर बनने से धस्की एवं धस्का गांव का पानी नहर के किनारे इकट्ठा होने से सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो गया है। पानी इकट्ठा होने से जलजनित बिमारियों के फैलने की आशंका बनी हुई है। तीन तरफ से पानी से घिरे यादवेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के मकान पर प्रदुषित पानी मे पैदा हो रहे लाखों मच्छरों ने डेरा जमा लिया है। जब संवाददाता ने मौके पर जाकर देखा तो दीवारों पर लाखों मच्छरों का डेरा था। समाजसेवी गुड्डू सिंह ने बताया कि मच्छरों को देखकर मन मे डर बना रहता है कि परिवार के लोग कहीं मच्छर जनित बिमारियों के संक्रमण की चपेट मे न आ जाएं। उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्तियों के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग को सूचना दिया गया था लेकिन स्वास्थ्य विभाग के लोगों ने मामला ग्राम प्रधान के स्तर का बता दिया। गुड्डू सिंह ने बताया कि आजतक न ही छिड़काव कराया गया एवं न ही कभी फागिंग करवाया गया। उन्होंने बताया कि अगर परिवार के किसी सदस्य को बिमारियों का सामना करना पड़ा तो इसकी सारी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी और मैं इन लोगों के खिलाफ कोर्ट मे मुकदमा दायर करुंगा। स्थानीय किसान शेषनाथ गुप्ता ने बताया कि इस समस्या के समाधान के लिए डीएम, एसडीएम,
     एवं नहर विभाग को प्रार्थना पत्र देकर जलजमाव के समाधान के लिए निवेदन किए थे, परन्तु अभी तक कोई समाधान नहीं हो पाया है। कुछ दिन पूर्व नहर विभाग के अधिकारियों ने निरीक्षण किया था लेकिन मामला जस का तस बना हुआ है। इस मामले मे ग्राम प्रधान राजेश सोनकर से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नही किया।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728