Header Ads

ad728
  • Breaking News

    भारत माता के सच्चे सपूत थे शहीद बंधू सिंह : अजय कुमार सिंह टप्पू


    शहीद बंधू सिंह डिग्री कालेज में मनाई गई अमर शहीद बंधू सिंह की 166 वीं शहादत दिवस

    मात्र 25 वर्ष की युवा अवस्था में शहीद बंधू सिंह देश के लिए चढाए गये थे फांसी पर : प्रद्युम्न द्विवेदी

    धनंजय पांडेय
    चौरीचौरा गोरखपुर ।
    स्वतंत्रता समर के प्रथम नायक अमर शहीद बंधू सिंह की 166 वीं सहादत दिवस आज सोमवार को शहीद बंधू सिंह डिग्री कालेज करमहा सरदारनगर में भावपूर्ण ढंग से मनाई गई । इस दौरान महाविद्यालय सभागार मे कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें शहीद बंधू सिंह को भारत माता का सच्चा सपूत बताया गया।






    कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य प्रद्युम्न द्विवेदी ने कहा कि अमर शहीद बंधू सिंह अंग्रेजों के अत्याचार के खिलाफ जंग में मात्र 25वर्ष की अवस्था में बलिदान हो गये । ऐसे देश भक्त को हम भारत के लोग सदैव नमन करते हुए उनके व्यक्तित्व व कृतित्व को कभी भूल नहीं सकते । कार्यक्रम के आयोजक तथा शहीद बंधू सिंह के वंशज अजय कुमार सिंह टप्पु ने उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि जाति धर्म और मजहब से ऊपर उठकर चौरीचौरा के विकास पर हम सभी को जोर देना चाहिए । बंधू सिंह नील की खेती करने वाले किसानो के ऊपर अंग्रेजों द्वारा किए जा रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज़ उठाया था जिसका परिणाम यह हुआ कि देश छोड़ कर अंग्रेजी हुकूमत को लंदन भागना पड़ा । कार्यक्रम को धनंजय सिंह कौशिक, महाविद्यालय के प्राचार्य डा यूपी सिंह ,युवा पीढ़ी के कवि डॉ सतीश उपाध्याय जी ने देश पर कुर्बान शहीदों को याद दिलाते हुए क्रांतिकारी भाषण दिए जिसकी सभी लोगों ने बड़ी प्रशंसा की है उन्होंने कहा कि आज हर व्यक्ति को बंधू सिंह बनने की आवश्यकता है
    तथा आनंद प्रकाश मिश्रा, सुरेन्द्र सिंह बड़े बाबू, रमानिवास पाण्डेय सहित आदि ने सम्बोधित किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेम नरायन सिंह तथा संचालन पंडित राज कुमार व्यास ने किया । इसके पूर्व चौरीचौरा की जनता अमर शहीद बंधू सिंह को उनके वंशज अजय कुमार सिंह टप्पु के नेतृत्व में माता तरकुलहा देवी मंदिर स्थित बंधू सिंह स्मारक तथा शहीद स्थल चौरीचौरा पहुँच कर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । इस अवसर पर मुख्य रूप से आनंद प्रकाश मिश्रा, चंद्र प्रकाश शुक्ला, हरिश्चंद्र पांडे, पुड़ेन्नदू मिश्रा, अश्वनी मिश्रा, गिरीश पांडे, पारस मल्ल,सुरेंद्र सिंह, डॉ जय सिंह, सम्पूर्णा नन्द पाण्डेय, रणविजय सिंह सैथवार, भोलानाथ पासवान पूर्व प्रधान, गिरजेश सिँह प्रधान,धर्मेंद्र चौधरी प्रधान, चुन्नीलाल प्रधान, अनिरुद्ध पासवान प्रधान, चंद्रिका सिंह पुर्व प्रधान, जयप्रकाश पासवान पूर्व प्रधान, जनार्दन गुप्ता प्रधान, सुमंत निषाद पूर्व प्रधान, पवन सिंह, राजू सिंह, बबलू, राम कृत शर्मा, राधेश्याम यादव, मनोज मौर्य, मुराद आलम, मोहम्मद जावेद, शिव मंदिर पासवान, इंजीनियर रामनयन पासवान, श्री दयाल पासवान,मुन्ना भगत, विदेशी भारती,अनूप सिंह, रमाशंकर मिश्रा,बाल गोविंद शर्मा, संजीव कुमार,सत्यनारायण सिंह,दिनेश कुमार, अमन शर्मा, शिव हरि सिंह, राजू चंद सिंह, रविचंद्र,महेश जैसवाल, सत्य प्रकाश शुक्ला, उमेश पटेल,राम नवल सिंह, चंद्रभान गिरी, जयप्रकाश सिंह,नीरज पांडे, जयप्रकाश जयसवाल,संजय जयसवाल,पिंटू सिंह,जयप्रकाश सिंह,बाके सिंह,अवध राज सिंह,वीरेंद्र सिंह,राधेश्याम सिंह, सुदामा राजभर, लौहर चौधरी सुरेंद्र सिंह, बृजेश सिंह, गणेश चौधरी,सरवन गोड़,सुनील सिंह आज क्षेत्र के सम्मानित गड़ की उपस्थिति में श्रद्धांजलि सभा संपन्न हुआ

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728