Header Ads

ad728
  • Breaking News

    हर्षोल्लास से मनाया गया स्वत्रंता दिवस

    हर्षोल्लास से मनाया गया 78वां स्वत्रंता दिवस

    राष्ट्र को सर्वोपरि मानते हुए हम देश के लिए जिएं और मरें:देवेन्द्र प्रताप सिंह

    जी डी इण्टर कालेज के बच्चों ने देश भक्ति पर सांस्कृतिक कार्यक्रम किया प्रस्तुत



    रानीपुर गोरखपुर। 78 वां स्वत्रंता दिवस ग्रामीण क्षेत्रों में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।वहीं जी डी इण्टर कालेज बांसगांव रोड कौड़ीराम के बच्चों ने देश भक्ति पर कार्यक्रम बहुत ही शानदार प्रस्तुत किया। बच्चों ने देश भक्त वीर शहीदों के चरित्र पर नाटक के माध्यम से ऐसा कार्यक्रम प्रस्तुत किया कि प्रांगण में बैठे सैकड़ों देश प्रेमियों को भावुक होना पड़ गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे विधान परिषद सदस्य देवेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर झंडारोहण किया गया।वहीं श्री सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्र को सर्वोपरि मानते हुए हम देश के लिए जिएं और मरें। उन्होंने ने आगे कहा कि देश में वन नेशन वन कलेक्शन सफलतापूर्वक संचालित है। देश वन नेशन वन इलेक्शन की ओर बढ़ चला है। अब आवश्यकता है कि देश में वन नेशन वन एजूकेशन की पालिसी लागू करने की ओर कदम बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री जी से अनुरोध करुंगा कि एनसीईआरटी द्वारा एक पाठ्यक्रम बनाया जाए जो पूरे देश में लागू किया जाए। भारतीय ज्ञान परम्परा से ओतप्रोत पाठ्यक्रम बनाया जाए। समारोह को डीसीएफ के निवर्तमान सभापति गुलाब रध्वज उर्फ महंथ सिंह,सर्वोदय किसान पीजी कालेज के प्राचार्य डॉ आर के राय, सर्जन डा. डी के राय, ने सम्बोधित किया। विद्यालय के चेयरपर्सन मार्कण्डेय राय ने आए हुए अतिथियों का स्वागत पुष्प की माला, स्मृति चिन्ह व उत्तरीय भेंट कर किया। उक्त अवसर पर प्रबंधक अरुणा राय,डा रतन राय, डा रचना पाण्डेय, डायरेक्टर इंजीनियर गौरव, प्रिंसपल रानी राय,वी. एन. सिंह ,ओमप्रकाश त्रिपाठी, सुनील रध्वज सिंह, अवनीश राय, धर्मेन्द्र राय, श्री प्रकाश राय, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।




    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728