Header Ads

ad728
  • Breaking News

    स्वस्थ्य रहने के लिए महिलाएं संकोच छोड़े : सांसद संगीता यादव



    सांसद संगीता यादव ने लेडी प्रसन्न कौर इंटर कालेज बसडीला की छात्राओं में बांटा दो हजार सेनेटरी पैड

    धनंजय पांडेय 
    चौरी चौरा गोरखपुर। 
     राज्यसभा सांसद श्रीमती संगीता यादव ने कहा कि बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य और आर्थिक स्वावलंबन के लिए सर्वोच्च वरीयता के आधार पर काम किया  जाना चाहिए क्योंकि एक बालिका मायके और ससुराल दो परिवारों के लिए अपना जीवन समर्पित कर देती है ।


    उक्त बातें राज्य सभा सांसद श्रीमती संगीता यादव ने लेडी प्रसन्न कौर इंटर कालेज बस डीला में आज बालिकाओं के बीच 2,000 सेनेटरी पैड वितरण के बाद विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कही। राज्य सभा सांसद श्रीमती संगीता यादव ने कहा कि झिझक और संकोच दो ऐसे कारण हैं जो महिलाओं को अपनी आन्तरिक परेशानियों को अभिव्यक्त नहीं करने देते जिससे आगे चलकर वह भयंकर बीमारियों की शिकार हो जाती हैं l उन्होंने कहा कि इस झिझक व संकोच को दूर करना बहुत जरूरी है ।


    राज्य सभा सांसद श्रीमती संगीता यादव ने महिलाओं के लिए उपयोगी भारत सरकार की कई  योजनाओं का जिक्र किया तथा उनसे लाभान्वित होने तथा लोगों को जागरुक करने के लिए बालिकाओं से आग्रह भी किया l
    उन्होंने कहा कि  प्रधानाचार्य डा दिनेशमणि त्रिपाठी के आग्रह पर मैंने विद्यालय की बालिकाओं के लिए कामन हाल दिया  था ,आगे इस  विद्यालय में मैं स्मार्ट क्लास और कम्प्यूटर की भी व्यवस्था  करूंगी ।
    उन्होंने इस विद्यालय  के  प्रधानाचार्य व गुरुजन को सराहा तथा कहा कि यहाँ  का अनुशासन, पठन ,पठान अन्य विद्यालयों  के लिए अनुकरणीय है l
    इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ दिनेश मणि त्रिपाठी ने राज्य सभा सांसद  श्रीमती संगीता यादव को अंगवस्त्रम प्रदान कर भगवान श्रीराम मंदिर का सुन्दर चित्र भेंट किया। प्रधानाचार्य डा दिनेशमणि त्रिपाठी ने  सांसद द्वारा विद्यालय के लिए दिए जा रहे योगदान के प्रति आभार जताया l इस दौरान महेश्वर त्रिपाठी , सीपी गुप्त, वेद प्रकाश उपाध्याय, श्रीमती सविता, अविनाश शुक्ल, योगेन्द्र शुक्ला, मनीष तिवारी,   विपिन पांडे,  नरेंद्र यादव, संतोष यादव, योगेन्द्र शुक्ल, हरिद्वार पांडे,  दुर्गेश , विनोद मणि सहित अन्य लोग मौजूद थे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728